Loading election data...

बरेली के हिस्ट्रीशीटर अजय हत्याकांड मामले में 5 पर FIR दर्ज, सट्टे की शिकायत पर हत्या करने का आरोप

बरेली में हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2023 8:37 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर थाने के पास शनिवार रात हिस्ट्रीशीटर अजय वाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके साथ ही आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट भी लगाया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, जबकि बाकी आरोपी फरार हो गए. उनकी तलाश में पुलिस जुटी है. बताया जाता है कि मृतक ने सुबह को पुलिस से सट्टे की शिकायत की थी. इसके बाद रात में बेटे की हत्या कर दी गई.

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के नई बस्ती नरकुलागंज निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय बाल्मीकि शनिवार रात अपने दोस्त लकी के साथ बाइक से डीडीपुरम की ओर जा रहा था. इसी दौरान प्रेमनगर थाने के पास बाइक सवार हमलावरों ने कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. लकी ने थाने में घुसकर अपनी जान बचाई. मगर, इस हत्याकांड के बाद हड़कंप मच गया.

पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी विनय को मौके से पकड़ लिया. मगर, हत्याकांड के दो आरोपी फरार हो गए थे. रविवार को मृतक के पिता की तहरीर के पुलिस ने आरोपी राहुल, विनय, नितिन, जगमोहन उर्फ तन्नू और भगवान स्वरूप उर्फ लाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इनमें पुलिस ने विनय को मौके से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों के खिलाफ हत्या के साथ ही साजिश रचने का आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.

अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं. इनके खिलाफ गुंडा एक्ट और एनएसए की कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है.

दोस्त के साथ जा रहा था डीडीपुरम

मृतक हिस्ट्रीशीटर अजय बाल्मीकि शनिवार रात अपने दोस्त लकी के साथ बाइक से डीडीपुरम की ओर जा रहा था. इसी दौरान प्रेमनगर थाने के पास बाइक सवार हमलावरों ने कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद लकी ने थाने में घुसकर अपनी जान बचाई.

20 दिन पहले आया जेल से

मृतक हिस्ट्रीशीटर अजय बाल्मीकि चेन स्नेचिंग के मामले में 20 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. बताया जाता है कि हिस्ट्रीशीटर को पहले से ही हत्या की आशंका थी. जिसके चलते वह एहतियात बरतता था. उसने बारादरी थाने में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर सुरक्षा की मांग भी की थी. मगर, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. मृतक के खिलाफ प्रेमनगर और बारादरी थाने में 13 मुकदमें दर्ज थे.

अजय के खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दर्ज थे

अजय के खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. यह घटना बरेली में प्रेमनगर थाने से 100 कदम की दूरी पर हुई है. पुलिस ने घायल को हिस्ट्रीशीटर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक आरोपी को तमंचे के साथ हिरासत में लिया है. मगर, दो आरोपियों के फरार होने की बात सामने आ रही है.

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के नरकुलागंज निवासी अजय बाल्मीकि (38 वर्ष) शनिवार रात बाइक से प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन सड़क से गुजर रहा था. हथियारों से लैस बदमाशों ने थाने से सिर्फ 100 कदम की दूरी पर अजय की बाइक को बदमाशों ने रुकवा लिया. इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग कर दी. एक गोली अजय के लगी. इससे वह लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गया.

घटना की जानकारी होते ही प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अजय को तुरंत जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया. मगर, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version