18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद में फिर अगजनी, इस बार हर्ल के ग्रीन कॉरिडोर में लगी आग, सैकड़ों पेड़ जलकर राख

धनबाद में अगलगी की घटना एक बार फिर सामने आयी है. इस बार सिंदरी के हर्ल खाद कारखाना के ग्रीन कॉरिडोर एरिया में आग लगी. इस अगलगी में सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गये. इस आग को बुझाने में हर्ल और झारखंड सरकार की चार दमकल गाड़ियां लगी है. पिछले दिनों आशीर्वाद अपार्टमेंट में अगलगी में 14 लोग जिंदा जले थे.

Jharkhand News: धनबाद में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा. शनिवार चार फरवरी को सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड यानी हर्ल खाद कारखाने के ग्रीन बेल्ट एरिया में आग लगने से सिंदरी वासियों में हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए हर्ल अग्निशमन विभाग और झारखंड अग्निशमन विभाग की गाड़ियों समेत झरिया की एक दमकल गाड़ी लगी हुई है. फिलहाल 70 फीसदी आग पर काबू पाया गया है.

सैकड़ों पौधों को हुआ नुकसान

इस संबंध में हर्ल के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट दिप्तेन राय ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर में आग लगने से इस क्षेत्र में लगाए गये सैकड़ों पौधों को नुकसान हुआ है. झाड़ियों में आग कैसे लगी, इसका पता लगाया जाएगा. वहीं, अग्निशमन विभाग के प्रभारी एसकेएस चौहान ने बताया कि झाड़ियों में आग लगने से धुआं उठने लगा था. सूचना के आधार पर आग पर काबू पाया जा रहा है. लेकिन, हवा चलने के करण आग बड़ा रूप लेकर चारों तरफ फैलने लगा है.

आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में जिंदा जले थे 14 लोग

मालूम हो कि 31 जनवरी, 2023 की रात धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट के ब्लॉक-दो लगी भीषण आग में महिला और बच्चे सहित 14 लोग जिंदा जल गये थे. वहीं, 18 लोग घायल हो गये. इस हादसे ने देश भर को झकझोर दिया. इस मामले में पीएम ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिवार वालों को दो लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की थी. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मृतक के परिवार वालों को चार लाख और घायलों के समुचित इलाज की घोषणा की थी.

Also Read: धनबाद अग्निकांड : 3 लोगों की झुलसने और 11 की दम घुटने से हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

धनबाद के डॉक्टर दंपती समेत पांच लोगों की हुई थी मौत

इससे पूर्व 27 जनवरी, 2023 को धनबाद के पुराना बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित डॉ आरसी हाजरा क्लिनिक एंड नर्सिंग होम में भीषण आग लगने से डॉ विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ प्रेम हाजरा, भांजा सोहम खमारू, गांव से आये रिश्तेदार शंभु सिंधों और घर में मेड का काम करने वाली तारा मंडल की मौत हो गयी थी. वहीं, गांव से आये एक अन्य रिश्तेदार सुनील मंडल गंभीर रूप से झुलस गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें