कोलकाता के SSKM अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में देर रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की 9 गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. बता दें कि आग SSKM अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग के पास सिटी स्कैन बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में लगी थी.

By Nutan kumari | November 18, 2022 11:16 AM
undefined
कोलकाता के sskm अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें 8

कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में गुरुवार रात आग लग गई. वहां मरीज व उनके परिजनों में काफी देर तक भय का माहौल व्याप्त हो गया. आग अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग के पास सिटी स्कैन बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में देर रात 10:00 बजे के करीब लगी थी.

कोलकाता के sskm अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें 9

खबर पाकर अस्पताल परिसर में मौजूद दमकल की एक इंजन को मौके पर भेजा गया. इसके बाद ही दमकल की आठ अन्य इंजन भी बाहर से वहां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

कोलकाता के sskm अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें 10

11:30 बजे के करीब कुल 9 दमकल की इंजन की मदद से आंशिक तौर पर आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का प्राथमिक अनुमान एक्सरे मशीन में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

कोलकाता के sskm अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें 11

घटना की सूचना पाकर मौके पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के साथ राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास पहुंचे. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सिटी स्कैन मशीन में आग लगी थी. दमकल और पुलिस कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

कोलकाता के sskm अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें 12

घटना के समय 4 से 5 कर्मचारी वहां मौजूद थे. सभी सुरक्षित बाहर निकल आए. इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने खिड़कियों की कांच तोड़कर पानी डाला. जहां आग लगी थी उसके आसपास के अन्य वार्ड में बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. इस घटना में किसी भी व्यक्ति को मरीज के घायल होने की सूचना नहीं है.

कोलकाता के sskm अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें 13

आग लगने के बाद अस्पताल के आस-पास हलचल मच गई. भारी संख्या में लोग वहां मौजूद थे. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.

कोलकाता के sskm अस्पताल के सिटी स्कैन बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें 14

इमरजेंसी विभाग के पीछे स्थित सिटी स्कैन विभाग में आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं भर गया था. आग और इससे निकालनेवाले धुएं के कारण मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल प्रबंधन ने करीब 45 मरीजों को दूसरे बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version