UP: नोएडा में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद

नोएडा में एक्सटेंशन की गौर सिटी के 14th ऐवन्यू में एक फ्लोर पर लगी है. पूरे फ्लोर पर आग की लपटें फैल गई हैं. मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

By Shweta Pandey | April 26, 2023 1:21 PM

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है गौर सिटी 14 एवेन्यू में फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट में आग लग गई है.  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. मौक पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.

नोएडा गौर फ्लैट से उठ रहे धुएं के काले गुब्बारे

नोएडा के गौर फ्लैट में अचानक आग लग गई. आग ने विकराल रुप धारण कर लिया है. फ्लैट से काले धुएं के गुब्बारे निकल रहे हैं. हालांकि घटना की सूचना फौरन बिल्डर प्रबंधन के साथ अग्निशमन विभाग को दी गई.  मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जारी है.  स्थानीय लोग भी दमकलकर्मियों के साथ ही आग को बुझाने में जुट गए हैं.

फ्लैट से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य जारी

नोएडा में गौर सिटी 14 एवेन्यू फ्लैट में बुधवार को दोपहर में अचानक आग लग गई.  आग लगने से बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया. फिलहाल मौक पर दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में लगे हुए हैं. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने का काम जारी है.


Also Read: नोएडा अथॉरिटी ने सील किया उत्‍तराखंड पब्लिक स्‍कूल, 50 करोड़ रुपए का है बकाया, छात्रों का भविष्‍य खतरे में
हाल ही में लगी थी आग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस महीने की शुरुआत में गौर सिटी 14वें ऐवन्यू के एक फ्लैट में आग लगी थी. यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. हालांकि उस समय कोई फ्लैट में था. जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया था.

Next Article

Exit mobile version