Jharkhand News: गिरिडीह में पावर सब स्टेशन में आग से मची अफरा-तफरी
Jharkhand News: दोपहर में अचानक 33 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. आशंका जतायी जा रही है कि पावर स्टेशन में लगे ट्रांसफॉर्मर में तेल के रिसाव की वजह से आग लगी होगी. आग लगने के बाद पावर स्टेशन से धुंआ का गुबार उठा, जिसे दूर से ही देखा जा सकता था.
Jharkhand News: गिरिडीह जिला (Giridih District) के देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित 33 केवीए पावर सब स्टेशन में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गयी. आग लगने के बाद धुआं का गुबार उठने लगा. इसे देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. अग्निशमन विभाग को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है.
33 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में लग गयी आग
बताया गया है कि मंगलवार को दोपहर में अचानक 33 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. आशंका जतायी जा रही है कि पावर स्टेशन में लगे ट्रांसफॉर्मर में तेल के रिसाव की वजह से आग लगी होगी. आग लगने के बाद पावर स्टेशन से धुंआ का गुबार उठा, जिसे दूर से ही देखा जा सकता था.
पावर स्टेशन में फ्यूज उड़ने के बाद तेल का रिसाव
पावर सब स्टेशन में लगी आग को देखकर आसपास के लोग उस तरफ भागे. काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गये. पावर स्टेशन के कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास पावर स्टेशन में फ्यूज उड़ने के बाद तेल का रिसाव हो गया और वहां पर आग लग गयी.
Also Read: PM किसान सम्मान निधि योजना : गिरिडीह के 1.36 लाख किसानों को मिली राशि, जानें कैसे उठाएं लाभ
अग्निशमन विभाग को दी गयी सूचना
कर्मियों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पावर स्टेशन के कर्मचारियों ने अपने स्तर से आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस दौरान बारिश भी हुई, लेकिन उससे भी आग नियंत्रित नहीं हो पाया. अग्निशमन विभाग को पावर सब स्टेशन में आग लगने की सूचना दे दी गयी है.
Also Read: Jharkhand News: बाल बाल बचे गिरिडीह जेल के जेलर, कोर्ट जा रहे सरकारी गाड़ी पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग