झारखंड में गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर उत्तर में कॉलेज के बगल में स्थित सड़क निर्माण कंपनी (आरकेटीसी) के हॉट (डामर) मिक्सिंग प्लांट में गुरुवार को अचानक आग लग गई. आग का गुबार करीब चार किलोमीटर दूर तक देखा गया. पड़ोस का गांव पूरी तरह धुआं-धुआं हो गया. गांव में कुछ भी देख पाना मुश्किल था. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि आग लगते ही मिक्सिंग प्लांट के ऑपरेटर और चार मजदूर जान बचाकर भागे. इसी दौरान कंपनी के कर्मचारियों तथा मझिआंव थाना ने गढ़वा दमकल विभाग को फोन किया. इसके बाद दो बजे दमकल विभाग की गाड़ी आई और आग पर नियंत्रण करने की कोशिश शुरू की. तब तक पूरा मिक्सिंग प्लांट जलकर राख हो चुका था. घटना के समय वहां काम कर रहे मिक्सिंग प्लांट के ऑपरेटर प्रेम साहू एवं मजदूर बरडीहा प्रखंड के सलगा गांव के विकास यादव, योगेंद्र यादव, संतोष यादव एवं कांडी थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव निवासी विमलेश यादव व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जैसे ही आग लगी, हम वहां से भागे. अपने इंचार्ज को इसकी खबर दी. इस संबंध में कंपनी के अशोक कुमार यादव ने कहा कि हॉट मिक्सिंग प्लांट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. आग लगने की वजह से कंपनी को लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं थाना के एसआइ आलोक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से विस्तृत जानकारी ली. आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.
चार किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार
आरकेटीसी कंपनी के हॉट मिक्सर प्लांट में आग लगने पर बगल का गांव गहिड़ी धुएं के गुबार से पूरी तरह ढक गया. लोगों में अफरा-तरफी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल गये. धुएं का गुबार चार किलोमीटर दूर बकोइया गांव तक देखा गया. ऐसा धुआं देखकर लोगों में इसके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई और देखते ही देखते लोग मिक्सिंग प्लांट के पास जमा होने लगे.