Loading election data...

Indian railway : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर फूड स्टॉल में लगी आग, यात्रियों में भगदड़

कानपुर सेंट्रल के सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने कहा कि आग बुझा दी गई है और किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 6:18 PM

कानपुर . सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर 12 जून को एक फूड स्टॉल में आग लग गई. अचानक से आग लगा गई.आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. फूड स्टॉल के ऊपरी हिस्से में शार्ट सर्किट के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. फूड स्टॉल कर्मी जब तक समझ पाते तब तक बिजली के तारों में शॉर्टिंग के कारण पटाखों की आवाज निकलने लगी. रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने मिलकर फूड स्टॉल में पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद दमकल की गाड़ी सेट्रल स्टेशन पहुंच पाई.

आग ने लिया विकराल रूप

कानपुर सेंट्रल प्लेटफार्म नंबर 9 पर सोमवार दोपहर करीब 1 बजे खाने-पीने का समान बेचने वाले फूड स्टॉल में आग लग गई. गोयल एंड गोयल स्टॉल के संचालक ने बताया कि अचानक स्टाल के ऊपर पटाखे जैसी आवाज आई.देखते ही देखते स्टॉल के ऊपर आग की लपट जलने लगी. जब तक संचालक कुछ समझ पाता तब तक आग ने अपना विकराल रूप ले लिया.रेलवे कर्मी,स्टाल वालों और यात्रियों ने मिलकर बाल्टी से पानी डालना शुरू कर दिया.

प्लेटफॉर्म में मची अफरा तफरी

आग लगने की जानकारी जैसे ही यात्रियों को लगी तो प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान पहुंच गए. सूचना पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक स्टाल वालों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया था. आग लगने से कैंटीन स्टॉल में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया.जिससे हजारों का नुकसान हुआ है.फिलहाल किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version