भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में लगी आग
भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में सोमवार को सुबह-सुबह आग लग गयी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम के अंदर बेसमेंट में आग लगने की खबर से कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी.
कोलकाता : भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में सोमवार को सुबह-सुबह आग लग गयी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम के अंदर बेसमेंट में आग लगने की खबर से कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी मच गयी.
जैसे ही फोर्ट विलियम में आग की खबर मिली, फायर ब्रिगेड की टीम चार दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची. इसके साथ ही आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी गयीं. दमकल विभाग ने बताया कि सुबह 7:25 बजे आग लगने की खबर पाकर दमकल की चार गाड़ियों को वहां भेजा गया था.
फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने बताया कि आग बेसमेंट के अंदर एक दफ्तर में लगी थी. इस दफ्तर को फिलहाल स्टोर रूम के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. सुबह अचानक अंदर से धुआं निकलने पर आग लगने की जानकारी मिली. विभाग ने बताया कि आधे घंटे में ही आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया.
उधर, सेना की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, समय पर दमकलकर्मियों के पहुंचने और काम शुरू करने देने की वजह से इस अग्निकांड में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. अधिकारी ने बताया कि आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सुबह नौ बजे तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गया.
Fire broke out at basement office in Fort William, the Army's Eastern Command headquarters, in #Kolkata; blaze brought under control: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2020
हालांकि, समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने दमकल विभाग के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि सुबह 7:35 बजे लगी आग को पूर्वाह्न 11:15 बजे पूरी तरह से काबू किया गया. इसमें कोई घायल नहीं हुआ. न ही सेना को कोई बड़ा नुकसान हुआ. सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कोलकाता के बीचोंबीच स्थित है.
Also Read: ससुराल के बाहर धरने पर बैठा युवक, बोला : बीवी करो मेरी मेरे हवाले
Posted By : Mithilesh Jha