पूर्वी चंपारण में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग, नौ घर व लाखों की संपत्ति जलकर राख

बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक लगी आग में नौ लोगों के घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी में घर के साथ ही कुछ मवेशियों की भी जलकर मौत हो गयी. हालांकि इस घटना में किसी भी इंसान के मरने की सूचना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2022 8:22 PM

पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के चंदसरैया गांव में बुधवार की सुबह बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी. अचानक लगी आग के चपेट में आने से नौ लोगों के घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं. अगलगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर जब तक आग को बुझाया तब तक सब कुछ पूरी तरह जल चुका था.

लाखों का सामान जलकर राख

आगलगी की इस घटना में घटना में एक गाय, जेवर, कपड़ा, अनाज, नगद सहित करीब बीस लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है. इस घटना की वजह से जाड़े के इस मौसम में सभी नौ घरों के पीड़ित बेघर हो गए हैं. पीड़ितों में मो कलामुद्दीन मियां, मो फूल महमद मियां, अब्दुल आलम, मो अफरोज आलम, मो रोजाद्दीन मियां, नुरमहमद, मो सेराजुदीन, मो इम्तेयाज व सजमा खातून के नाम शामिल हैं.

Also Read: बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों का आतंक, आठ माह में अबतक 7 लोगों को नोचकर मार डाला

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि आग विद्युत शार्ट सर्किट की वजह से लगी. स्थानीय लोग आग पर जब तक काबू पाते तब तक आग की लपटों ने नौ लोगों के घर को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दस्ता ने आकर आग की लपटों पर काबू पाया. हालांकि इस घटना से इस सर्द के मौसम में पीड़ित परिवार के बीच खाने पीने के साथ रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. फिलहाल गांव के मुखिया ने बेघरों के लिए खाने-पीने एवं कंबल की व्यवस्था की है.

Next Article

Exit mobile version