आगरा: नंद प्लाजा में शार्ट सर्किट से लगी आग, हादसे में लाखों का नुकसान, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

आगरा में नंद प्लाजा में सुबह छह बजे आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2023 10:34 AM
an image

Agra : वीआईपी बाजार सदर में स्थित नंद प्लाजा की बिल्डिंग में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई. बिल्डिंग में शुरुआत में काफी काला धुआं निकलता देखा गया. मगर, कुछ ही देर में बिल्डिंग में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने में जुट गई. बिल्डिंग में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

दरअसल, वीआईपी बाजार कहे जाने वाले सदर में स्थित नंद प्लाजा की बिल्डिंग में सोमवार सुबह अचानक से काला धुआं निकलने लगा. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. बिल्डिंग में आग लगने की वजह से आसपास अफरा तफरी मच गया. तत्काल घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई.

कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया

जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में मौजूद पहली मंजिल में यह आग लगी है. बिल्डिंग में डोमिनोज पिज़्ज़ा, रेस्टोरेंट, जिम और उसके अलावा कई ऑफिस व गोदाम मौजूद हैं. सुबह 6:00 बजे लोगों ने बिल्डिंग में से धुआं उठता हुआ देखा था जो कुछ ही देर में विकराल आग के रूप में बदल गया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर विभाग को बुलाया

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को भी इसकी जानकारी दी. जिससे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड विभाग आग को बुझाने में जुटा हुआ है. बिल्डिंग के पिछले हिस्से में काफी तेज आग लगी हुई है. सूत्रों से पता चला कि पिछले हिस्से में कई सारे एसी के आउटडोर लगे हुए हैं. उन्हीं में शॉर्ट सर्किट होने के चलते यह आग लगी है. इस आग में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.

Exit mobile version