अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने
अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी आग लग गयी. चालक कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी जलकर राख हो गयी. सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर राहत बचाव दल पहुंचा. जब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी.
अलीगढ़. अलीगढ़ के यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती गाड़ी आग का गोला बन गई. गाड़ी चालक ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई. टप्पल के जीरो पॉइंट से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर गाड़ी में भीषण आग लग गई. गाड़ी नोएडा की तरफ से आ रही थी. जो वृंदावन पैसेंजर लेने के लिए जा रही थी. वहीं टप्पल यमुना एक्सप्रेस वे पर पॉइंट-47 पर गाड़ी में भीषण आग लग गई. हालांकि घटना में यमुना एक्सप्रेस वे हेल्पलाइन प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर राहत बचाव दल पहुंचा. जब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी.
चालक ने किसी तरह बचाई जान
वहीं यमुना एक्सप्रेस-वे की फायर सर्विस का ड्राइवर ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन महिंद्रा टीयूवी गाड़ी जलकर राख हो गई. गाड़ी नोएडा से मथुरा के वृंदावन की ओर जा रही थी. वहीं टप्पल इलाके में पहुंचने पर गाड़ी में भीषण आग पकड़ ली. हालांकि, चालक ने गाड़ी से कूदकर किसी तरह जान बचाई. गाड़ी धू – धू कर जल गई. वहीं यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की दमकल की गाड़ी पहुंची तो आग पर काबू पाया. इस दौरान वाहनों को दूर ही रोका गया . यमुना एक्सप्रेस वे की दमकल गाड़ी में आग पर काबू पाया.
Also Read: आगरा: केमिकल के गोदाम में तेज धामाका, ड्रम फटने से लगी भीषण आग, आसपास के गोदामों पर की जा रही कार्रवाई
आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं
यमुना एक्सप्रेस वे के हेल्पलाइन कर्मी विनय चौहान ने बताया कि कंट्रोल रूम से फोन आने पर ही आग बुझाने के लिए निकले. किसी तरह की जनहानि नहीं है. आग पर काबू कर लिया है. यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों में आग लगने की घटना नई नहीं है. पहले भी घटनाएं होती रही हैं. वहीं, गर्मियों में यह घटनाएं बढ़ जाती हैं. हालाकि गाड़ी में आग कैसे लगी, इसका कारण ज्ञात नहीं हो सका है. लेकिन गाड़ी के चालक की जान बच गई.