Bareilly News: मकान की तीसरी मंजिल पर बने टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मकान मालिक ने बताया कि टेंट के गोदाम में काफी कपड़ा और सामान रखा था. वह सब जल चुका है. इससे लाखों का नुकसान होने की उम्मीद है. मकान में रहने वाला परिवार बाहर आ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2021 9:18 PM

Bareilly News: शहर के बिहारीपुर इलाके के एक मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित टेंट गोदाम में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई है. इससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है.

सिविल लाइन्स के बिहारीपुर निवासी अशरफ ने मकान की तीसरी मंजिल पर टेंट गोदाम बना रखा है. मंगलवार रात अचानक टेंट गोदाम में आग लग गई. इसकी तेज लपटों को देखकर राहगीरों ने मकान के नीचे हिस्से में रहने वाले परिवार को जानकारी दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. फायर कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

Also Read: Budaun News: बदायूं में मोमबत्ती कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान

मकान मालिक ने बताया कि टेंट के गोदाम में काफी कपड़ा और सामान रखा था. वह सब जल चुका है. इससे लाखों का नुकसान होने की उम्मीद है. मकान में रहने वाला परिवार बाहर आ गया है.

Also Read: Bareilly News: राहुल गांधी और सलमान खुर्शीद पर FIR से पहले कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, 3 दिसंबर को अगली सुनवाई

पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.आग की लपटें काफी तेज हैं जिसके चलते रोड से आवागमन बंद कर दिया गया है.

(रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली)

Next Article

Exit mobile version