आगराः शॉर्ट सर्किट से पन्नी और रद्दी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर स्वाहा
आगराः जगदीशपुरा क्षेत्र के अमरपुरा चौराहे के पास मौजूद अन्नी पंडित के पन्नी के गोदाम में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पूरा गोदाम बुरी तरह से जलने लगा. गोदाम में लगी आग पास में मौजूद दीपक गुप्ता के रद्दी के गोदाम तक पहुंच गई.
आगराः यूपी के आगरा में रविवार की रात को पन्नी और रद्दी के तीन गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. जिससे गोदाम में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं गोदाम में लगी आग से आसपास के दुकान मालिक दहशत में आ गए और मौके पर पहुंच गए. काफी देर तक आग को दुकानों तक पहुंचने से रोकने का प्रयास किया गया. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 10 दमकल मौके पर पहुंची. सुबह करीब 4:00 बजे तक आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद जेसीबी द्वारा गोदाम की दीवारें तोड़ी गई है. मलबा बाहर निकाला गया ताकि गोदाम में फिर से आग न भड़क सके.
पन्नी और रद्दी के तीन गोदाम में लगी आग
रविवार देर रात करीब 12:30 बजे जगदीशपुरा क्षेत्र के अमरपुरा चौराहे के पास मौजूद अन्नी पंडित के पन्नी के गोदाम में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि पूरा गोदाम बुरी तरह से जलने लगा. गोदाम में लगी आग पास में मौजूद दीपक गुप्ता के रद्दी के गोदाम तक पहुंच गई. जिससे दीपक गुप्ता के गोदाम में भी आग लग गई. आसपास में मौजूद पन्नी का गोदाम सहित दो अन्य गोदाम भी आग की चपेट में आ गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
अमरपुरा चौराहे पर जिन गोदाम में आग लगी थी. उनके बगल में कई और दुकान भी मौजूद हैं. इन दुकान के मालिकों को जब आग की सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए. आग को बुझाने में जुट गए. दुकानदारों को दहशत थी कि यह आग कहीं उनकी दुकान तक ना पहुंच जाए. वहीं आसपास रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए.
Also Read: आगरा में लोगों से भरा लोडिंग ऑटो में लगी भीषण आग, कुछ ही मिनटों में जलकर हुआ राख
आग लगने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब 10 दमकल मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने में जुट गई. सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. इस दौरान गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. आग बुझाने के बाद जेसीबी द्वारा गोदाम की दीवार को तोड़ा गया. दोबारा आग लगने की संभावना पर मलबे को बाहर निकाला गया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.