Loading election data...

Agra ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने ऐसे पाया आग पर काबू

आगरा के छत्ता इलाके में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. मजदूर और दुकानदार ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2023 9:54 PM
an image

आगरा. थाना छत्ता क्षेत्र में स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. दुकान में पहले काला धुआं निकला और देखते ही देखते धुआं आग में बदल गया. दुकान में बैठे हुए मजदूर और दुकान मालिक दुकान से बाहर आ गए. वहीं आग की सूचना फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय पुलिस को दे दी गई है. हालांकि अभी तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची है. क्षेत्रीय लोग आग को बुझाने में जुटे हुए हैं. बता दें थाना छत्ता क्षेत्र के भैरो बाजार में सुनील ऑटो पार्ट्स की एक दुकान प्रथम तल पर मौजूद है. दुकान में करीब 6:00 बजे अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते दुकान में भीषण आग लग गई. ऐसे में दुकान में मौजूद लोग बाहर आ गए और अपनी जान बचाने में जुट गए. वहीं दुकान के आसपास अन्य लोगों की दुकानें हैं. वह भी दहशत के चलते अपनी दुकानों से बाहर आ गए उन्होंने अपनी दुकान के शटर गिरा दिए और बिल्डिंग से नीचे उतर आए. बताया जा रहा है कि जो ऑटो पार्ट्स की दुकान है वह प्रथम तल पर मौजूद है.

Also Read: Agra के रामबाग चौराहे पर अब नहीं लगेगा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ये एक्शन Plan

सुनील ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई और फायर ब्रिगेड विभाग को भी दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रास्ते में है. कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट जाएंगी. वही बताया जा रहा है की दुकान में आग लगने की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. बता दे आगरा के भैरव बाजार में हजारों की संख्या में दुकान मौजूद है भैरो बाजार में काफी भीड़ भाड़ रहती है. जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी घटना स्थल तक पहुंचने में समय लग गया. लेकिन फायर ब्रिगेड ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Exit mobile version