Greater Noida में पेट्रोल पंप के पास केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भीषण हादसा हो गया है. एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गई. इस दौरान मौके पर दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां पहुंच गई.
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भीषण हादसा हो गया है. एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गई. इस दौरान मौके पर दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां पहुंच गई. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास केमिकल से भरे कुछ ड्रम रखे हुए थे. आग सबसे पहले केमिकल से भरे ड्रम में ही लगी. और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिस जगह आग लगी, वहां कई गाड़िया खड़ी थी. आग के चपेट में एक बोलेरो गाड़ी समेत कई गाड़ियां धूं-धूं कर जल गई.
केमिकल फैक्ट्री के पास पेट्रोल पंप में भी लगी आग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केमिकल फैक्ट्री के पास एक पेट्रोल पंप भी था. जिसकी वजह से पेट्रोल पंप पर भी आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जैसे तैसे कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री के ड्रम में किसी वजह से आग लग गई थी. उसी की वजह से आग चारों तरफ फैल गई, और इतना विकराल रूप ले लिया कि उसे बुझाना मुश्किल पड़ गया. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि गोदाम में भारी मात्रा में ड्रम में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था. जिसकी वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.