16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुरः सीएसजेएमयू के मूल्यांकन भवन में लगी आग, प्रश्न पत्र जलकर राख, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

कानपुरः छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJMU) के मूल्याकंन भवन में आज आग लग गई. सूचना पर मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.अग्निकांड के दौरान बीएससी नर्सिंग के छात्र एवं छात्राएं परीक्षा दे रहे थे.

कानपुरः छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (CSJMU) के मूल्याकंन भवन में सोमवार को आग लग गई. सूचना पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.अग्निकांड के दौरान बीएससी नर्सिंग के छात्र एवं छात्राएं परीक्षा दे रहे थे. सभी छात्रों को आनन फानन में यूआईटी भवन में शिफ्ट किया गया. अगली पाली की परीक्षा भी इसी भवन में होंगी.

प्रश्न पत्र जलकर हुए राख

सोमवार को लगी आग से मूल्यांकन भवन में रखे पुराने उत्तर पुस्तिकाएं और नए प्रश्न पत्र भी जलकर खाक हो गए. आग ने भवन के दो कमरों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां रखा पूरा सामान जल गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है. विवि के कुलसचिव के मुताबिक आग लगने से अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो पा रहा है. जांच के बाद ही सही से आंकलन होगा.

ऑक्सीजन किट पहनकर दाखिल हुए दमकलकर्मी

मूल्यांकन भवन में लगी आग से पूरी बिल्डिंग में काला धुंआ भर गया. जिसके कारण दमकल कर्मियों को बिल्डिंग अंदर घुसने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऑक्सीजन किट पहनकर दमकलकर्मी किसी तरह अंदर घुसे,जिसके बाद आग बुझाने के कार्य शुरू हो सका. मूल्यांकन भवन की आग को दमकल की 6 गाड़ियों ने काबू पाया. बताते चलें विवि में यह बिल्डिंग करोड़ों की लागत से बनी है. लेकिन बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें