Loading election data...

Jharkhand news: हजारीबाग के नेशनल पार्क जंगल में लगी आग, वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी

jharkhand news: हजारीबाग जिला के इचाक क्षेत्र स्थित नेशनल पार्क जंगल में आग लग गयी. जंगल में आग लगने की जानकारी मिलने पर वन विभाग आग बुझाने में जुटी है. काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. इस दौरान वन्य जीव-जंतुओं के जानमाल की खबर नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 7:09 PM

Jharkhand news: हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क जंगल में भीषण आग लगी है. आग रविवार की रात से ही लगी, जो अब तक जारी है. हालांकि, जंगल में लगी आग को बुझाने का प्रयास हो रहा है. वन विभाग की टीम आग बुझाने में लगे हैं. इस हादसे में फिलहाल वन्यजीव प्राणी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन, काफी संख्या में पेड़-पौधे जल गये.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

नेशनल पार्क जंगल में आग की सूचना मिलते ही डीएफओ अवनीश चौधरी, रेंजर सुरेश प्रसाद, फॉरेस्टर पांडेय समेत वन विभाग की पूरी टीम सोमवार को आग बुझाने में जुटे हैं. शाम तक जंगल में लगी आग पर काफी हद तक काबू पाया गया, लेकिन कई हिस्सों में आग की लपटें अभी भी उठ रही है.

25 हेक्टेयर भूमि में फैले जंगल में लगी आग

जंगल में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, राहत की बात है कि कोई वन्यजीव प्राणी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, अभी भी जंगल के सड़क किनारे आग की धुएं और लपटें तेजी से धधकते देखे जा सकते हैं. करीब 25 हेक्टेयर भूमि पर फैले वन में आग को तत्काल नहीं बुझाया गया, तो वन संपत्ति के साथ-साथ वन्यजीव प्राणी के जानमाल के नुकसान की संभावना बढ़ सकती है.

Also Read: झारखंड के दैहर व सोहरा गांव के बौद्ध सर्किट से जुड़ने की आस बढ़ी, बन सकता है अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र

गर्मी बढ़ने के साथ अगलगी की बढ़ रही घटना

गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने की घटना में इजाफा हो रहा है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कहीं भी आग लगने पर इसकी जानकारी संबंधित विभाग को देने की अपील की जा रही है. हजारीबाग के नेशनल पार्क जंगल में लगी आग को बुझाने में इस पार्क के बीच बसे गांव के ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की जा रही है.


रिपोर्ट : रामशरण शर्मा, इचाक, हजारीबाग.

Next Article

Exit mobile version