Loading election data...

राउरकेला रिंग रोड किनारे जंगल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

राउरकेला के रिंग रोड किनारे दिल्ली पब्लिक स्कूल और ओमफेड कारखाने के बीच जंगल में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 10:41 AM

राउरकेला. रिंग रोड किनारे दिल्ली पब्लिक स्कूल व ओमफेड कारखाने के बीच जंगल में आग लग जाने से पूरा इलाका धुएं के गुब्बार से भर गया. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग को काबू किया. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया. लेकिन, आग जंगल की अलग-अलग झाड़ियों तक फैल गयी थी, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के करीब एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को मेहनत करनी पड़ी.

कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

आग को बुझाने के लिए पानी के छिड़काव के अलावा जूट के झाड़ू का भी इस्तेमाल किया गया. करीब दो घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग को काबू किया जा सका. आग धीरे-धीरे कर पूरे इलाके में फैल रही थी, जिससे निकल रहे धुएं की वजह से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हुई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी सिगरेट के जले हुए टुकड़े से आग लगी होगी. आये दिन इस्पातांचल के जंगली इलाकों में आग लगने की सूचनाएं आ रही हैं. खासकर गर्मी का मौसम शुरू होते ही हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं.

बुजुर्ग महिला से लाखों रुपये के सोने की ठगी

वहीं एक अन्य मामले में सुंदरगढ़ टाउन थाना अंचल में तीन उचक्कों ने एक बुजुर्ग महिला से लाखों रुपये के सोने की ठगी कर ली. इसकी शिकायत होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्ष व बुजुर्ग महिला स्वर्णलता पटेल शनिवार को दोपहर तीन बजे एसबीआइ के गेट के पास खड़ी थीं. तभी तीन लोग वहां पहुंचे व एक ने स्वयं को हरिद्वार का पंडित बताया.

साथ ही कहा कि वे लोग उनकी सभी समस्या का समाधान कर देंगे. इसके लिए सोने की चेन, लॉकेट और अंगूठी को खोलकर रखने को कहा ताकि पूजा हो सके. इसके बाद वे तीनों चालाकी से यह सोने के गहनों को लेकर फरार हो गये. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है. जिस पर पुलिस एक मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version