पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले की हाबरा नगरपालिका के 17 नंबर वार्ड अंतर्गत नेहरु बाग इलाके में एक पंप के पीछे रेल लाइन के किनारे एक बस्ती में अचानक आग लग गयी. आग की लपटों में एक-एक कर करीब 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गयीं. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की वजह से सियालदह-बनगांव शाखा में काफी समय तक ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित रहीं. उस रूट की लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित होने से सियालदह स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की. आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
Also Read: दस रूपये को लेकर हुआ झगड़ा : दोस्त ने ले ली दोस्त की जान
जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद दमकल के विलंब से पहुंचने के कारण स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने में लग गया. इधर, करीब साढ़े पांच बजे तक उस रूट की ट्रेन चली. उसके बाद उस रूट की ट्रेनों को बंद कर दिया गया. फिर डेढ़ घंटे बाद ट्रेन सेवा सामान्य हुई. साढ़े पांच बजे से पूर्व जो ट्रेनें रवाना हो गयी थीं, वे ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. ट्रेन सेवा स्वाभाविक होने के बाद सभी रवाना हुईं. शाम 6.38 की बनगांव लोकल रात 7.10 बजे रवाना हुई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल की गाड़ियां काफी देर से पहुंचीं, जिसके कारण आग ने बस्ती की कई झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया. कई झोड़ियां जल कर खाक हो गयीं. आग लगने के कारणों के बारे में खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल पाया था. दमकल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इधर, घटना के बाद बेघर हुए लोगों को रहने व खाने-पीने के लिए हाबरा मॉडल हाई स्कूल में इंतजाम किया गया है. राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक व स्थानीय नगरपालिका की निगरानी में सारे इंतजाम किये गये हैं. लोगों के घरों के सारे सामान तक जल गये हैं.
Also Read: विश्व भारती में आंदोलनरत छात्रों के धरना मंच को रात के अंधेरे में निजी सुरक्षा गार्डों ने तोड़ा