19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: पुष्पांजलि हाइट्स के दो फ्लैट में आग लगने से हड़कंप, लाखों का नुकसान, दो दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ी

आगरा के दयालबाग स्थित पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट में सोमवा सुबह दो फ्लैट में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. जब उनसे आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

Agra: आगरा के दयालबाग क्षेत्र में स्थित पुष्पांजलि हाइट्स अपार्टमेंट की सातवीं और आठवीं मंजिल के दो फ्लैट में सोमवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान अपार्टमेंट में धुआं भरने से दो दमकल कर्मियों की हालत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मामले के अनुसार आगरा के पुष्पांजलि हाइट्स के सातवें तल पर फ्लैट नंबर 702 में राहुल भटनागर अपने परिवार के साथ रहते हैं और आठवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 802 में राजीव सक्सेना, पत्नी निधि सक्सेना और दो बेटियों सुकृति व वैभवी रहती हैं. सोमवार तड़के करीब चार बजे फ्लैट नंबर 702 में आग लग गई. इसकी लपटें फ्लैट नंबर 802 में भी पहुंचने लगीं. राहुल भटनागर ने राजीव सक्सेना को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिवार के सभी लोग बाहर आ गए.

बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में आग इतनी तेजी से फैलनी लगी कि उसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. जब उनसे आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.

Also Read: UP के छात्रवृत्ति घोटाले में अब IAS-PCS अफसरों पर कसेगा शिकंजा, ED को मिले सुराग, हाइजिया संचालकों की आज पेशी

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुट गए. इस दौरान अपार्टमेंट में धुआं भरने से दो दमकल कर्मियों संजय प्लेस फायर स्टेशन के प्रभारी सोमदत्त व रामकेश की हालत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल अन्य कर्मियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पाया जा सका.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह के अनुसार फ्लैट नंबर 702 की आउटडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी थी जो कि ऊपर वाले फ्लैट में भी पहुंच गई. आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है जिसकी जांच की जा रही है. वहीं अस्पताल में भर्ती अग्निशमन कर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें