साहिबगंज : शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी आग, सामान जल कर खाक

आग लगने की सूचना जिला अग्निशमन विभाग को नहीं दी गयी. इसके बाद ही अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर नहीं पहुंचे. दरअसल, गली काफी संकरी थी. बड़ी मुश्किल से छोटे वाहन प्रवेश करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2024 6:40 AM
an image

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर गांव में शुक्रवार सुबह अचानक दो घरों में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बहुत मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. तब तक घर में रखे सारा सामान जल कर खाक हो गया. पीड़ित मकान मालिक वकील सिंह ने बताया कि रोज की तरह घर के मर्द काम पर चले गये थे. महिलाएं भी किसी काम से घर से बाहर थी. घर में सिर्फ बच्चे ही थे. कहा कि अचानक से शॉर्ट सर्किट हुई और घर में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. आसपास के लोगों की मदद से जनरेटर मंगाया गया. तकरीबन दो घंटे के कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया. पर तब तक घर में रखे दो पलंग, एक अलमारी, गद्दा, कपड़ा, गेहूं की तीन बोरी, घर के जरूरी कागजात व जमीन के पेपर, गहने आदि जल कर राख हो गये. नुकसान के अनुमानित कीमत तकरीबन आठ लाख है.

तंग गलियों के कारण नहीं पहुंचे दमकल वाहन

आग लगने की सूचना साहिबगंज जिला अग्निशमन विभाग को नहीं दी गयी. इसके बाद ही अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर नहीं पहुंचे. दरअसल, गली काफी संकरी थी. बड़ी मुश्किल से छोटे वाहन प्रवेश करते हैं. दमकल या अन्य कोई वाहन वहां तक पहुंच नहीं सकता था. इस कारण गांव के लोगों ने इस बात के खबर अग्निशमन विभाग के नहीं दी. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन काफी देर हो चुकी थी. तब तक सारा सामान जल कर खाक हो गया था. इधर, अग्निशमन पदाधधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि आग की खबर नहीं मिली. सूचना मिलती तो आग को बुझाने के प्रयास किया जाता.

Also Read: साहिबगंज : राजमहल जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पुनर्मतगणना

Exit mobile version