Loading election data...

धनबाद के ओजोन गैलेरिया के आठवें माले पर लगी आग, मची अफरा-तफरी

धनबाद में अगजनी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. आए दिन आग की खबर सुनकर लोग डर जा रहा हैं. धनबाद शहर में दो स्थानों पर अगलगी की घटना हुई. सरायढेला के सबसे बड़े मॉल ओजेन गैलेरिया के टॉप पर आग लग गयी तो वहीं, कुंज विहार की झाड़ियों में अगलगी देखने को मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2023 8:39 AM

धनबाद में पिछले एक माह से अगजनी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रतिदिन कहीं न कहीं आग लगने की घटना हो रही है. कहीं लाखों की संपत्ति जल रही है, तो कहीं जनहानि भी हो रही है. ऐसे में धनबाद के लोग कहीं भी आग लगने की सूचना से डर जा रहे हैं. सोमवार को भी धनबाद शहर में दो स्थानों पर अगलगी की घटना हुई. दिन के करीब 12 सरायढेला के सबसे बड़े मॉल ओजेन गैलेरिया के टॉप पर आग लग गयी. मॉल में स्थित एक रेस्तरां का एग्जॉस्ट फैन आठवें माले पर लगा था. इसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.

प्लास्टिक की वजह से आग तेजी से फैल रहा था. आग लगने के बाद जैसे ही धुआं निकला, उसके बाद बाहर खड़े लोगों की नजर पड़ी. बिल्डिंग में स्थित लोगों ने तुरंत रेस्तरां का बिजली काटा और अग्निशमन यंत्र लेकर तुरंत ऊपर गये और 15 -20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया. इस दौरान मॉल के अंदर और बाहर दहशत का माहौल था. कई लोग मॉल के बाहर निकल गये. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

कुंज विहार की झाड़ियों में लगी आग, दमकल ने बुझायी

सरायढेला से बलियापुर की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे स्थित कुंज विहार कॉलोनी की झाड़ियों में आग लग गयी. झाड़ियां सूखी होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. यदि थोड़ी सी देर हो जाती, तो आसपास के घरों में आग पहुंच सकती थ. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पानी डालना शुरू किया. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. फिर भी कई स्थानों पर आग की लपटें दिख रही थी. तभी फायर ब्रिगेड की टीम दमकल लेकर ओजोन गैलेरिया से लौट रही थी. वाहन में पानी भरकर वापस घटना स्थल पर गयी और आग को पूरी तरह बुझा दिया.

Also Read: Dhanbad Fire Incident: धनबाद अग्निकांड में 14 शवों की हुई पहचान, देखें पूरी लिस्ट

बार बार आग लगने की हो रही घटनाओं को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. गर्मी के दिन में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है. इसकी मुख्य वजह शॉट सर्किट होती है. इसलिए बिजली की वायरिंग आदि की अनुभवी मिस्त्री से जांच करा रहें. जहां कनेक्शन ढिला है उसे दुरुस्त करा लें. इसके अलावा बड़ी बिल्डिंग में रहने वाले और वहां के कर्मियों को फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण देना आवश्यक है. बिल्डिंग में फायर अलार्म, स्मॉक डिटेक्टर सिस्टम की समय समय पर जांच करायें. इसके अलावा लोगों को भी चेतना होगा कि जहां तहां आग न लगायें और न ही जलती हुई सिगरेट या बिड़ी फेंके.

Next Article

Exit mobile version