Loading election data...

धनबाद SNMMCH के ओपीडी के पास लगी आग, अग्निशमन यंत्रों की मदद से पाया काबू, नहीं हुआ बच्चों का इलाज

ओपीडी में धुआं फैलते ही वहां अफरा तफरी मच गयी. ओपीडी में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने कंट्रोल रूम तक होने वाली बिजली सप्लाई बंद कर दी. अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2023 8:10 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के शिशु विभाग के ओपीडी के पास के एक कमरे में शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे आग लग गयी. आग इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल पैनल में शॉर्ट सर्किट से लगी. पैनल चिकित्सक के चेंबर की बगल के कमरे में लगा है. आग लगने के बाद शिशु रोग ओपीडी में धुआं भर गया. जिस वक्त घटना हुई, ओपीडी चल रहा था. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. 20 से ज्यादा परिजन अपने बच्चे का इलाज कराने पहुंचे थे. ओपीडी में धुआं फैलते ही वहां अफरा तफरी मच गयी. ओपीडी में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने कंट्रोल रूम तक होने वाली बिजली सप्लाई बंद कर दी. अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

एक घंटे तक ठप रहा रजिस्ट्रेशन

आग लगने के बाद पूरे अस्पताल परिसर की बिजली काट दी गयी. ऐसे में ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर की भी बिजली सप्लाई बंद हो गयी. रजिस्ट्रेशन का कार्य करीब एक घंटे तक बाधित रहा. पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर 11 बजे तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. 11 बजे पुन: रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ, तो मरीजों व परिजनों की लंबी कतार लग गयी.

ओपीडी में नहीं हुआ बच्चों का इलाज

आग लगने की घटना के बाद शिशु रोग विभाग में मौजूद सभी चिकित्सक और महिला-पुरुष अपने बच्चों को लेकर बाहर निकल गये. आग बुझने के बाद करीब दो घंटे तक शिशु रोग विभाग में धुआं भरा रहा. इस वजह से शुक्रवार को यहां ओपीडी नहीं चला. दोपहर का ओपीडी दूसरे कमरे में संचालित किया.

Also Read: धनबाद के अस्पतालों में डॉक्टरों और संसाधनों का अभाव, आखिर कैसे होगा मरीजों का इलाज

शिशु रोग ओपीडी के पास एक कमरे में लगे इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनेल में शॉर्ट -सर्किट से आग लग गयी थी. स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है.

-डॉ अनिल कुमार, अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version