बरेली के महिला अस्पताल में आग लगी, SNCU में भर्ती बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज में कराया शिफ्ट

जिला महिला अस्पताल बरेली के स्पेशल न्यूर्बोन केयर यूनिट (SNSU) में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. यहां भर्ती बच्चों के परिजन अपने- अपने बच्चों को लेकर दौड़ पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2023 6:56 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के जिला महिला अस्पताल के स्पेशल न्यूर्बोन केयर यूनिट (SNSU) में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.इससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई.वार्ड में आग देखकर बीमार बच्चों के परिजन बच्चों को लेकर दौड़ पड़े.उस वक्त वार्ड में 11 बच्चे थे.इसमें 8 बीमार बच्चों को बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया.इससे बड़ा हादसा टल गया.महिला अस्पताल के वार्ड में अचानक तेज धमाके के साथ शॉर्ट सर्किट होने से आग की लपटें उठने लगीं.आग की लपटों को देखकर तीनारदार घबरा गए.वह बच्चों को लेकर वार्ड से निकालकर भागने लगे.बिजली के बोर्ड से चिंगारी निकलने से रोकने के लिए अस्पताल की मुख्य सप्लाई लाइन बंद की.इसके साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की.एसएनसीयू वार्ड की बिजली लाइन अलग की गई.इसके बाद अस्पताल की विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टर, और स्टाफ मौके पर पहुंचा.बताया जाता है कि आग के वक्त यूनिट में 11 बच्चे भर्ती थे.दो बच्चों के परिजन आग की दहशत में।निजी अस्पताल में चले गए, और आठ बच्चे सरकारी एंबुलेंस से बदायूं मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कराए गए हैं.एक बच्चे की हालत में सुधार था.मगर, वार्ड से निकलने के बाद बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली.

Also Read: Indian Rail : बरेली जंक्शन पर गुड्स ट्रेन बेपटरी, टला बड़ा हादसा, घंटों खड़ी रहीं अप-डाउन लाइन की Train
SNCU वार्ड कराया खाली

आग लगने के बाद तुरंत वार्ड को खाली करा दिया गया.बिजली सप्लाई बंद की गई.इसके बाद आग पर काबू पाया गया.आनन-फानन में बच्चा वार्ड भी खाली करा दिया.नवजात बच्चों को एंबुलेंस के जरिए दूसरे जिलों के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया.इसके साथ ही विद्युत फॉल्ट दुरुस्त करने में इलेक्टिक विभाग की टीम जुट गई.आग की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने घटनास्थल का मुआयना किया.इसके साथ ही दोबारा ऐसी घटना न हो, इसको लेकर दिशा निर्देश दिए.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version