झारखंड : जामताड़ा के एक टेंट हाउस गोदाम में लगी आग, करीब 40 लाख रुपये का नुकसान
जामताड़ा के एक टेंट हाउस गोदाम में आग लगने से करीब 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. रात में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने गोदाम से आग की लपटें उठते देखा. तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दिया. चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जामताड़ा, उमेश कुमार: जामताड़ा के एक टेंट हाउस गोदाम में आग लगने से सभी सामान जलकर राख हो गया. इस अगजनी में करीब 40 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. घटना को लेकर बताया गया कि गुरुवार की देर रात करीब दो बजे सदर थाने की पुलिस ने टेंट हाउस के गोदाम में आग की लपटों को उठते देखा. तत्काल अग्निशमन विभाग को फोन पर आग लगने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के दमकल वाहन पहुंचे और करीब चार घंटे के बाद आग को बुझाया गया.
चार घंटे तक उठती रही आग की लपटें
बताया गया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि करीब चार घंटे तक गोदाम में रखे सामान धू-धूकर जलता रहा. गोदाम का दरवाजा बंद था. फिर आग कैसे लगी. इस बात का पता नहीं चल सका. घटना में डेकोरेटर्स का सामान कुर्सी, गद्दा, बर्तन, सोफा सहित अन्य सामान जलकर राख गया.
पुलिस कर्मियों ने मुहल्ले के लोगों को जगाया
बताया गया कि पुलिस कर्मियों ने आग लगने की जानकारी मुहल्ले को दिया. देर रात होने के कारण लोग सोये हुए थे. इस कारण पता नहीं चल पाया. वहीं, अगजनी की जानकारी मकान मालिक ने न्यू टाउन मुहल्ले में रह रहे टेंट हाउस के मालिक अरमान खान और उसके भाई मुराद खान को दिया. जानकारी मिलते ही वे लोग गोदाम पहुंचे. इधर, घटना के तुरंत बाद पूर्व नगर पंयत अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल ने अग्निशामन विभाग के सहयोग के लिए नगर पंचायत से पानी टैंकर भेजा. नगर पंचायत के कर्मी, अग्निशमन विभाग एवं अन्य मुहल्ले वासियाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गोदाम में घरेलू गैस के तीन सिलिंडर रखे थे
गोदाम में तीन घरेलू गैस सिलिंडर रखा हुआ था. हालांकि, गनीमत रही कि सिलिंडर में कम गैस रहने के कारण ब्लास्ट नहीं हुआ. बताया गया कि आग के कारण सिलिंडर का बल्व खुल गया और धीरे धीरे गैस लिक कर गया. जिस कारण ब्लास्ट होने से बचा, लेकिन गैस लिक के कारण आग की लपटें काफी तेज होने की बात बतायी गयी.
मुआवजे का दिया भरोसा
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ इरफान अंसारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल, सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी अब्दुल रहमान घटनास्थल पर पहुचे. विधायक ने प्रशासन से अविलंब मुआवजा देने को कहा. वहीं, पूर्व नपं अध्यक्ष ने भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिया. सीओ ने नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने का भरोसा दिया.
दो दमकल वाहन को लाया गया
अग्निशामन विभाग के पास दो दमकल वाहन है. घटना के समय एक दमकल वाहन जामताड़ा कार्यालय में था, तो दूसरा वाहन गेड़िया मेला भेजा गया था. घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के कर्मी एक दमकल वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही दूसरा दमकल वाहन सुबह होते ही गेड़िया से जामताड़ा घटनास्थल लाया गया. बताया गया कि आग बुझाने में करीब सात दमकल वाहन पानी खर्च हुआ.
सुबह करीब छह बजे आग पर पाया गया काबू
इस संबंध में प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि श्रीपल्ली मुहल्ले के गोदाम में आग लगने की सूचना रात करीब 2.30 बजे मिली. तुरंत एक दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा. सुबह करीब छह बजे आग पर काबू पाया गया. हालांकि, दोपहर एक बजे तक आग बुझाने की प्रक्रिया जारी रही.