Loading election data...

Bihar News: बगहा में भीषण आग लगने से दो दर्जन से अधिक घर जलकर हुए खाक, तबाही से मचा हड़कंप

बगहा में भीषण आग लगने से करीब 25 घर जलकर खाक हो गये हैं. रसोइ गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण इस हादसे की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 5:00 PM

पश्चिम चंपारण के बगहा में भीषण अगलगी की घटना घटी है. आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 25 घरों को जलाकर खाक कर दिया. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से ये घटना घटी है. ठकहारा के नवका टोला की घटना बतायी जा रही है.

बस्ती को आग ने अपनी चपेट में लिया

बगहा में आग ने जमकर कहर बरपाया है. अचानक लगी इस आग ने देखते ही देखते अपने पांव पसार लिये और दर्जनों घरों को अपनी जद में ले लिया. शनिवार को करीब 10 बजे के बाद लगातार तेज पछिया हवा चल रही है. गांव में रोड़ किनारे की बस्ती को आग ने अपनी चपेट में लिया.

उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर गांव

ठकराहा क्षेत्र अंतर्गत भतहवा गांव की ये घटना है. ये गांव उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर है. लोग सड़क किनारे बने अपने घर में खाना पका रहे थे अचानक आग लग गयी. आग ने भयावह रुप ले लिया और दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग को देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया. लोग आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन घरों की संपत्ति पूरी तरह जलकर खाक हो गयी.

Also Read: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम तो बिहार में तेल से लेकर दाल तक हुआ महंगा, जानें रेट व कब से मिलने लगेगी राहत
प्रशासन व दमकल की टीम मौके पर पहुंची

ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही प्रशासन व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. स्थानीय थाना की टीम, बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे. उधर पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की है. लोगों के लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version