बंगाल के उत्तर 24 परगना में बीजेपी कार्यालय में लगी आग, बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद बीजेपी कार्यालय में बुधवार की रात आग लगने से सियासत गरमा गयी है. बंगाल बीजेपी ने सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी का आरोप है कि उत्तर 24 परगना में बीजेपी कार्यालय में आग के पीछे टीएमसी का हाथ है. तृणमूल कांग्रेस उन्हें डराना चाहती है, लेकिन वे एकजुट हैं.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बाद बीजेपी कार्यालय में बुधवार की रात आग लगने से सियासत गरमा गयी है. बंगाल बीजेपी ने सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी का आरोप है कि उत्तर 24 परगना में बीजेपी कार्यालय में आग के पीछे टीएमसी का हाथ है. तृणमूल कांग्रेस उन्हें डराना चाहती है, लेकिन वे एकजुट हैं.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के मोहनपुर ग्राम पंचायत के बबनपुर क्षेत्र में भाजपा कार्यालय में कल बुधवार रात को आग लग गयी. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि घटना में टीएमसी का हाथ है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ता कहते हैं कि टीएमसी उन्हें डरना चाहती है, लेकिन वे एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे. टीएमसी सस्ते ट्रिक का इस्तेमाल कर रही है.
North 24 Parganas: BJP office in Babanpur area of Mohanpur Gram Panchayat set ablaze last night. BJP workers allege TMC is behind the incident.
"TMC wants us to fear but we're united & won't stand down. TMC is using cheap tricks as they're scared," says a BJP worker. #WestBengal pic.twitter.com/MBw3RRC9c0
— ANI (@ANI) November 19, 2020
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की बुधवार सुबह उत्तरी बंगाल के कूच बिहार जिले के तुफानगंज में अस्पताल में मौत हो गयी थी. बीजेपी का यह कार्यकर्ता दो समुदायों के बीच हुई झड़प में घायल हुआ था. भाजपा का आरोप है कि पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या तृणमूल कांग्रेस ने की है.
मृतक कालाचंद कर्मकार बीजेपी में एक पोलिंग बूथ स्तर के सचिव थे. बीजेपी के कूच बिहार जिला इकाई की अध्यक्ष मालती रवा रे ने आरोप लगाया है कि कर्मकार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अपराधियों ने मारा है. लागातार भाजपा को टारगेट किया जा रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra