यूपीः आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर को आग लग गई थी. जिससे काफी नुकसान हुआ था. वहीं आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री में हुए विस्फोट से बाहर की पूरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. आग बुझने के बाद जब अंदर जांच पड़ताल की गई तो एक बड़ी दर्दनाक तस्वीर सामने आई. फैक्ट्री के अंदर एक 20 साल का युवक भी आग में जल गया था. जिसके बारे में आज उसके परिजनों के फैक्ट्री पर आने के बाद पता चला. पुलिस ने युवक के जले हुए शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
थाना रकाबगंज क्षेत्र के छीपीटोला में स्थित केमिकल फैक्ट्री में बुधवार दोपहर को लगी आग में देवरी रोड निवासी 20 वर्षीय युवक कृष्णा की भी जलकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय कृष्णा अंदर मौजूद था, लेकिन आग इतनी तेज थी कि युवक को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिल पाया. और उसकी वजह से वह अंदर ही जल गया.
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी इस बारे में आज सुबह जानकारी मिली. जब कृष्णा के परिजन फैक्ट्री पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि उनका बेटा इस फैक्ट्री में काम करता है. कल से वह घर नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर तलाश की. जिसमें उन्हें कृष्णा का जला हुआ शव मिला. इसके बाद से कृष्णा के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है.
Also Read: आगरा: केमिकल के गोदाम में तेज धामाका, ड्रम फटने से लगी भीषण आग, आसपास के गोदामों पर की जा रही कार्रवाई
वहीं मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. और जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं आपको बता दें कि जिस केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी. वह राजेश नाम के व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही थी. थाना प्रभारी रकाबगंज ने बताया कि केमिकल की गोदाम में जला युवक कृष्णा है. जोकि देवरी रोड का रहने वाला है. उसके परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है.