धनबाद के भूमि आउटसोर्सिंग के चंदौर पैच में भड़की आग, ग्रामीण कर रहे हैं पुनर्वास मांग
छह नंबर बस्ती के ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग को लेकर रविवार को परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी का घेराव किया. पीओ ने जल्द पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया
बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के एकेडब्ल्यूएमसी में संचालित भूमि आउटसोर्सिंग के चंदौर पैच में शनिवार की रात धुआं व आग की लपटें उठने के बाद रविवार की सुबह कोलियरी प्रबंधन रेस हुआ. प्रबंधन ने आनन-फानन में पोकलेन मंगा कर अग्नि प्रभावित मुहाने की भराई करायी. इसके बाद धुआं व आग पर नियंत्रण पाया जा सका.
रविवार की सुबह धुआं से आसपास का इलाका पट गया था. सूचना पाकर एकेडब्ल्यूएमसी के परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी तथा प्रबंधक संजय कुमार सिंह व कोलियरी के सर्वे विभाग के अधिकारी पहुंचे. इसके बाद मुहाने की भराई करायी गयी. इस दौरान काफी सीआइएसएफ जवान व पुलिस बल मौजूद थे.
पुनर्वास के लिए ग्रामीणों ने पीओ को घेरा :
छह नंबर बस्ती के ग्रामीणों ने सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास की मांग को लेकर रविवार को परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी का घेराव किया. पीओ ने जल्द पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर छह नंबर बस्ती है. बस्ती में 400 लोग रहते हैं.
ग्रामीण जयराम साव, रमेश चौहान, बबलू चौहान, सूरज चौहान, मालती देवी, विक्की पासवान का कहना है कि प्रबंधन पुनर्वास कराये तो हम हटने को तैयार हैं. पीओ संजय चौधरी ने कहा कि यहां अंडर ग्राउंड माइंस में आग लगी हुई है. फायर प्रोजेक्ट आउटसोर्सिग में एनआइटी कंपनी को मिला है. छह नंबर बस्ती के लोगों को शिफ्ट करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताते चलें कि बीसीसीएल ने बस्ती को डेंजर जोन घोषित किया हुआ है.