हजारीबाग में लगी भीषण आग, छह साल की बच्ची की मौत, चार झुलसे

हजारीबाग जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने घटना के बारे में बताया कि आग बाजार क्षेत्र में एक निजी आवास में लगी और यह तेजी से आसपास की इमारतों में फैल गयी.

By Agency | November 28, 2023 11:42 AM

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग शहर में भीषण आग लगने से छह साल की एक बच्ची की जलकर मौत हो गयी है. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना मालवीय मार्ग पर एक व्यस्त बाजार इलाके में हुई. जहां लोगों ने सोमवार की शाम को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मिट्टी के दीए जलाए थे.

हजारीबाग जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने घटना के बारे में बताया कि आग बाजार क्षेत्र में एक निजी आवास में लगी और यह तेजी से आसपास की इमारतों में फैल गयी. हालांकि, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. एसपी ने बताया कि आग की चपेट में आने से अन्नु नाम की छह साल की बच्ची की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है.

Also Read: हजारीबाग में माओवादियों ने चार वाहनों को किया आग के हवाले, पर्चा भी छोड़ा

Next Article

Exit mobile version