कानपुर में एक बार फिर जला कपड़ा बाजार, 12 दुकानें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान

यूपीः कानपुर के बाबूपुरवा में आग का विकराल रूप देखने को मिला. यहां पर आग की चपेट में करीब 12 रेडीमेड कपड़ों की दुकानें आ गईं. आग लगने से व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2023 11:52 AM

यूपीः कानपुर के बासमण्डी स्थित थोक कपड़ा बाजार में लगी आग को व्यापारी भुलाने की कोशिश कर ही रहे थे कि आज सुबह एक बार फिर बाबूपुरवा में आग का विकराल रूप देखने को मिला. यहां पर आग की चपेट में करीब 12 रेडीमेड कपड़ों की दुकानें आ गईं. पल भर में आग चारों तरफ फैल गई. आग लगने से व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

200 से अधिक है दुकान

बता दें कि बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में 40 दुकान बाजार में कपड़ा व्यापारियों की करीब 200 से अधिक दुकानें हैं. इस बाजार में ज़्यादातर दुकान टट्टर और तीन शेड की बनी है. लेकिन दुकानदारी यहां पर लाखों में होती है. बाजार में लगी आग की आशंका शार्ट सर्किट बताई जा रही है.

आग की नहीं होती जांच

वहीं बाजार के एक व्यापारी का कहना है कि दुकानों में हमेशा आग लगती रहती हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन ने कभी भी आग लगने की वजह की जांच नहीं किया. यह आग हमेशा शॉर्ट सर्किट की वजह से लगती है या फिर साजिशन आग लगाई जाती. इस तरह की आग से व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो जाता है. अगर ऐसी घटना पर अधिकारियों ने ध्यान न दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

Also Read: कोरोना को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा, घबराने की जरूरत नहीं, खांसी-जुकाम की तरह चला जाएगा कोविड
शॉर्ट सर्किट से लगी आग

सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. टट्टर की दुकानें होने की वजह से आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया.व हीं आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version