16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर के कपड़ा बाजार में लगी आग ने 5 टावरों को लिया चपेट में, 10 अरब से ज्यादा का नुकसान होने की संभावना

कानपुर के बॉसमंडी में हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग ने करीब 5 टावरों को अपनी चपेट में ले लिया है.आग की चपेट में करीब 800 दुकानें आ गई हैं, जिनमें 10 अरब से ज्यादा की नुकसान की क्षति हुई है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार की देर रात को लगी होजरी/रेडीमेड बाजार में आग ने अपना विकराल रूप ले लिया. 15 घण्टे से ज्यादा का समय बीत गया है. लेकिन, आग ने अपना आगोश नहीं छोड़ा है. आग की चपेट में 800 से अधिक दुकान आ गई हैं. करीब 10 अरब से ज्यादा का नुकसान का आंकलन किया गया है. ये यूपी का एक सबके बड़ा रेडीमेड कपड़ो का होलसेल बाजार है. अनवरगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी स्थित हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर में गुरुवार देर रात आग लग गई थी. धूआं और लपटें उठती देख राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी. फायर ब्रिगेड की करीब 600 से अधिक गाड़ियां घटना स्थल पर आ चुकी हैं.

10 अरब से ज्यादा की हुई क्षति

कानपुर के बॉसमंडी में हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग ने करीब 5 टावरों को अपनी चपेट में ले लिया है.आग की चपेट में करीब 800 दुकानें आ गई हैं, जिनमें 10 अरब से ज्यादा की नुकसान की क्षति हुई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. कानपुर के अलावा अन्य जिलों की भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. एनडीआरएफ व सेना के जवान भी मौके पर रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए हैं.

Also Read: रेलवे ने CM योगी के सामने पेश किया पुनर्विकास का मॉडल, अब एयरपोर्ट की तरह दिखेगा गोरखपुर का रेलवे स्टेशन
घटनास्थल पर पुलिस कमिश्नर मौजूद

बता दें कि गुरुवार की देर रात से पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड घटनास्थल पर मौजूद है. घटना की कमान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने हाथों में लिए हुए है. उनका कहना है कि स्थिति काबू में है. आग बुझाने प्रयास लगातर हो रहा है. जल्द ही काबू पा लिया जाएगा. आग बुझाने के लिए आसपास के जनपदों की भी मदद ली गई है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हवा के कारण आग बुझाने में थोड़ी दिक्कत आ रही है. एयर फोर्स आर्मी ऑनर्स व सीएफओ की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान

बता दें कि बांसमंडी में बने ए आर टावर में 2 दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल की दुकानें हैं. प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. जो धीरे-धीरे पूरे टावर में फैल गई और उसने अपना विकराल रूप ले लिया. वहीं, घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जानकारी की जाएगी.

रिपोर्ट – आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें