Varanasi News: BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल की OT शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मरीजों को ऐसे निकाला सुरक्षित

आग लगते ही चिकित्सकों ने मरीजों को दूसरी ओटी में शिफ्ट किया. इस घटना की जांच के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट द्वारा कमेटी का गठन किया गया है...

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 4:39 PM

Varanasi News: सर सुंदरलाल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित जनरल ऑपरेशन थियेटर में मंगलवार की दोपहर में शॉर्ट सर्किट से अचानक ही आग लग गई. आग लगने से ऑक्सीजन पैनल पूरी तरह जल गया. आग लगते ही चिकित्सकों ने मरीजों को दूसरी ओटी में शिफ्ट किया. इस घटना की जांच के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट द्वारा कमेटी का गठन किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, आग लगने वाली ओटी को एक दिन के लिए बंद रखा जाएगा. बीएचयू के एमएस डॉ केके गुप्ता ने बताया कि हमारे ऑपरेशन थियेटर में एक पैनल होता है. इससे इलेक्ट्रिसिटी के साथ ही ऑक्सीजन भी सप्लाई की जाती है. उसमें अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. उन्होंने बचाव कार्य के बारे में बताया कि सबसे पहले मरीज और स्टाफ को सिक्योर किया गया, जिनके ऑपरेशन होने थे उन्हें अल्टरनेटिव ऑपरेशन थियेटर्स में ट्रांसफर किया गया है. आग लगने से पूरा पैनल जल गया है. उन्होंने बताया कि इसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपए के आस-पास है.

इस बाबत जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि आज BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर नंबर-2 में सीलिंग से नीचे पेंडेंट में चिंगारी से आग लग गई थी. आग की लपट को वहां रखे फायर एक्सटिंगूईशर से बुझा दिया गया. फायर ब्रिगेड की आवश्यकता से पूर्व ही आग बुझ चुकी थी. उस समय ओटी खाली था. इससे कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है. ऐहतियातन इस एक OT को एक दिन बंद रखा जाएगा बाकी ओटी में सर्जरी जारी रहेगी. आग लगने के कारणों की जांच के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट द्वारा कमेटी का गठन किया गया है.

Also Read: Varanasi News: अब डाक विभाग के पोस्टकार्ड पर दिखेगी वाराणसी की गंगा आरती, ये है कीमत

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version