यूपी के प्रयागराज, कानपुर और सिद्धार्थनगर में आग का तांडव, कई दुकानें जलकर राख, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है. प्रयागराज में शनिवार सुबह में संजय बाजार में भीषण आग लग गई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

By Shweta Pandey | April 1, 2023 11:18 AM
an image

UP Fire News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है. अभी प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. जहां शनिवार सुबह में संजय बाजार इलाके में भीषण आग लग गई है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थनगर और कानपुर में भी आग लगी है.

प्रयागराज में आग

यूपी के प्रयागराज के संजय मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग की चपेट में कई दुकानें आ गई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए हैं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं. घटनास्थल पर हड़कंप मचा हुआ है.

सिद्धार्थनगर में एटीएम में लगी आग

यूपी के सिद्धार्थनगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कक्ष में शनिवार सुबह आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शटर तोड़कर आग को बुझाया. हालांकि एटीएम मशीन पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन आग लगने से बाकी सब कुछ जलकर राख हो गया है. बताया जा रहा है आग एसी में शॉर्ट सर्किट से लगी है.

Also Read: यूपीः प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत कानपुर में आग

कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बासमण्डी में बनी हमराज कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई. आग लगने से कारोबारियों का सब कुछ त​बाह हो गया है. फायर बिग्रेड की तमाम कोशिशों के बावजूद चौबीस घंटे से अधिक समय तक धधकती रही आग के आगे कारोबारी असहाय नजर आए. एनडीआरएफ की टीम के साथ सेना को भी लगाया गया, लेकिन आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका. इस अग्निकांड में पीड़ित दुकानदारों को करीब दो हजार करोड़ का नुकसान हुआ. आग के चपेट में करीब 600 दुकानें आई हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया अगले कुछ घंटों में आग पर काबू पाने की उम्मीद है.

Exit mobile version