आगराः जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का जला सामान, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

आगरा में जूते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी गई है. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद है. फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी. पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के प्राक्षी टावर का है. आग लगने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2023 9:00 AM
an image

यूपीः आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित एक जूते की फैक्ट्री में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई. जिससे फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से जब आग नहीं बुझ सकी तो और गाड़ियां मंगाई गई. ऐसे में चार दमकल वाहनों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिकंदरा क्षेत्र के प्राक्षी टावर के पास दूसरे फ्लोर पर स्थित कश्यप फुटवियर फैक्ट्री में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगते देख मौके पर मौजूद फैक्ट्री कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक को दी. जिससे मालिक भी मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना थाना सिकंदरा पुलिस को दी गई.

आग बुझाने में जुटी दमकल की चार गाड़ियां

थाना सिकंदरा पुलिस की सूचना पर फायर विभाग की 4 दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग लगने की वजह से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं फैक्ट्री में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है…. अपडेट जारी

Exit mobile version