गाजियाबादः टेंट हाउस में लगी आग ऊपर मकान तक पहुंची, 2 की मौत, छत से कूदकर 8 लोगों ने बचाई जान

गाजियाबाद में आज सुबह लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग कॉलोनी में टेंट व्यवसायी के ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई. इसके ऊपर फ्लोर पर कमरे बने हैं जहां परिवार के सभी सदस्य रहते हैं. हादसे के समय सभी लोग नींद में थे. देखते ही देखते आग ऊपर फ्लोर पर पहुंच गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

By Shweta Pandey | June 12, 2023 9:18 AM

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार सुबह अग्निकांड का मामला सामने आया है. लोनी बोर्डर इलाके में टेंट की गोदाम में आग लग गई.  देखते ही देखते आग ऊपर बने मकान तक पहुंच गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि घर में मौजूद आठ लोगों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

गाजियाबाद में लगी आग

आज सुबह लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लाल बाग कॉलोनी में टेंट व्यवसायी सतीश का ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई. इसके ऊपर फ्लोर पर कमरे बने हैं जहां परिवार के सभी सदस्य रहते हैं. सोमवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे टेंट हाउस में आग लग गई. इस दौरान सभी लोग नींद में सोए हुए थे. देखते ही देखते आग ऊपर फ्लोर पर पहुंच गई. जिसमें सतीश की मां बरतो देवी (70) और बहन ममता (42)  की हो गई. जबकि आठ लोग छत से कूदकर अपनी जान बचा पाएं. आग लगने की सूचना मिलते ही मौक पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक सभी सामान जलकर राख हो चुकी थी.

Also Read: गाजियाबाद में ऑनलाइन धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना शाहनवाज मकसूद को मुंंबई में दबोचा, लाया जाएगा यूपी
विकास नगर में कबाड़ के गोदाम में लगी थी भीषण आग

आपको बताते चलें हाल ही में गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के विकास नगर में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई थी. इस दौरान गोदाम में परफ्यूम की खाली बोतलें होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था. इस हादसे में मां-बेटे समेत आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.

Next Article

Exit mobile version