झारखंड: धनबाद में गैस सिलेंडर में आग लगने से जिंदा जला 50 वर्षीय शख्स, बुधवार को होगा पोस्टमार्टम
बताया जाता है कि मृतक मोहन की चाय-पकौड़ी की दुकान थी. गैस सिलेंडर से पहले से गैस लीक कर रही थी. जैसे ही समोसा बनाने के लिए मृतक मोहन मंडल ने चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलायी. इससे अचानक आग भड़क गयी. इसमें वह जिंदा जल गया.
टुंडी (धनबाद), चंद्रशेखर सिंह. धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के अरवाटांड़ में आज मंगलवार शाम को गैस सिलेंडर में आग लगने से 50 वर्षीय व्यक्ति जिंदा जल गया. मृतक का नाम मोहन मण्डल था. उसकी उम्र करीब 52 वर्ष बतायी जा रही है. चाय-पकौड़ी की दुकान (होटल) में गैस लीक करने के कारण आग भड़क गयी. इससे मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में मातम पसर गया है.
गैस लीक करने से भड़की आग
बताया जाता है कि मृतक मोहन की चाय-पकौड़ी की दुकान थी. गैस सिलेंडर से पहले से गैस लीक कर रही थी. जैसे ही समोसा बनाने के लिए मृतक मोहन मंडल ने चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलायी. इससे अचानक आग भड़क गयी. दुकान पर खड़े लोग उसे घर से बाहर निकलने की आवाज देते रहे लेकिन अचानक लगी आग से उसे सम्हलने का मौका नहीं मिला और बुरी तरह झुलस गया.
बुधवार को होगा पोस्टमार्टम
होटल में एक व्यक्ति के जिंदा जलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. इधर, घटना की सूचना पर टुंडी थाना के एएसआई सत्येंद्र पाल, एएसआई मुरली मनोहर सिंह, आर के मुंडा समेत कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर टुंडी थाना ले आये. बुधवार की सुबह बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.