धनबाद में फिर अगलगी की घटना, DGMS ऑफिस के पीछे झाड़ियों में लगी आग
धनबाद में एक बार फिर अगलगी की घटना घटी है. दरअसल, मंगलवार को डीजीएमएस ऑफिस के पीछे झाड़ी में अचानक आग लग गयी. हालांकि समय रहते आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझा लिया है.
Dhanbad Fire News: धनबाद शहर में एक के बाद एक आग लगने का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला डीजीएमएस ऑफिस का है. दरअसल, डीजीएमएस ऑफिस के पीछे झाड़ी में अचानक आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही लोग आग बुझाने में जुट गये. वहीं, फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने में जुट गये. बताया जा रहा है कि पास के एक ट्रांसफर से चिंगारी निकलने से झाड़ी में आग लगी थी.
बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी सोमवार की शाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट मॉल के तीसरे तल्ले पर आग लग गयी थी. आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गयी थी. जिसके बाद दो अग्निशमन वाहन ने कुछ देर के अंदर ही आग पर काबू पा लिया था. इस घटना में जान-माल की हानि नहीं हुई. लेकिन लापरवाही होती, तो बड़ी घटना हो सकती थी. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि तीसरे तल्ला में कई रद्दी सामान पडे हुए थे. उसमें किसी ने सिगरेट पी कर शेष जलता टुकड़ा फेंक दिया था. इसके बाद कागज में आग लग गयी और देखते देखते वहां रखे सभी रद्दी कागजात और कूड़ा-कचरा में आग लग गयी थी.
वहीं, धनबाद के आशीर्वाद टावर में 31 जनवरी, 2023 को आग लगी थी. जिसमें 14 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गये थे. इसके बाद रात में प्रशासन की ओर से पूरे अपार्टमेंट को सील कर दिया गया था. इस तरह जिले में लगातार आग की घटना सामने आ रही है. इसके बावजूद प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा रही है.
Also Read: Dhanbad Fire News: धनबाद के सेंटर प्वाइंट मॉल में लगी भीषण आग, जान-माल की नहीं हुई क्षति