कुशीनगर जिले में आग का कहर, दो मासूम समेत एक वृद्ध की हुई जलकर मौत, 10 से अधिक लोग झुलसे
कुशीनगर में आग लग गयी. देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया. तेज हवा की वजह से धीरे-धीरे कई घर जलकार राख हो गया. आग की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो मासूम भी शामिल थे.
कुशीनगर. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना तहसील अंतर्गत बाजू पट्टी गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में ले लिया. तेज हवा की वजह से धीरे-धीरे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो मासूम भी शामिल थे. वहीं आग की चपेट में आने से एक दर्जन लोग झुलस गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आग लगने की सूचना पर जिले के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई . फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक जन हानि के साथ साथ लाखों का नुकसान हो चुका था.
दो मासूम समेत एक वृद्ध की हुई जलकर मौतघटना की सूचना पर कुशीनगर के डीएम एसपी और स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4–4 लाख रुपए की मदद की घोषणा की है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा एक घर में खाना बनाते समय हुआ. आग लगने के बाद सिलेंडर फट गया, जिससे दूसरे घर भी इसकी चपेट में आ गए. बताते चलें आग से झुलस कर 65 वर्षीय बुजुर्ग ठाकुर राजभर, 8 वर्षीय सोनामिका, और 6 वर्षीय सौम्या की मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम नुकसान का आकलन कर रही है. वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई और करीब 12 लोग झुलस जाएं है. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
स्थानीय लोगों की मानें तो आग एक घर में लगी और तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और 6 घर इसकी चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद ग्रामीणों ने हैंडपंप से पानी निकालकर बाल्टी के सहारे आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए. आग की चपेट में आने से दो घरों में मौजूद 2 बच्चीय और एक बुजुर्ग जल गए. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर