Loading election data...

WB News : फिरहाद हकीम ने कहा, बंगाल में गब्बर सिंह से मुकाबले के लिए जय-वीरू तैयार

बंगाल में उनसे कोई डरता नहीं है, क्योंकि बंगाल में गब्बर के लिए 'जय'और 'वीरू' की जोड़ी है. बता दें कि फिरहाद ने नाम न लेते हुए ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की ओर इशारा किया.

By Shinki Singh | November 29, 2023 12:50 PM

पश्चिम बंगाल में विधानसभा में जारी शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहा. जहां विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया, वहीं उनके सस्पेंशन और भ्रष्टाचार के आरोप पर राज्य के मंत्री व विधायकों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने सत्तापक्ष की खिंचाई भी की थी. तृणमूल कांग्रेस भी केंद्र के खिलाफ आर्थिक उपेक्षा किये जाने को लेकर विधानसभा परिसर में धरना दिया. इस दौरान राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोलकाता दौरे पर विरोध जताया. फिरहाद ने कहा कि राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भी मोदी-शाह रोजाना यहां का दौरा करते थे. पर चुनाव में उनकी हार हुई थी.


गब्बर सिंह से मुकाबले के लिए जय-वीरू तैयार

वे अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके थे. अब फिर उन्होंने आना शुरू किया है. पर इस बार भी लोकसभा चुनाव में उन्हें सामने हार का सामना करना पड़ेगा. भाजपा के पैर के नीचे से जमीन खिसक रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अमित शाह को ‘गब्बर’ कहते हैं. वह गुजरात और उत्तर प्रदेश के लिए गब्बर सिंह होंगे. बंगाल में उनसे कोई डरता नहीं है, क्योंकि बंगाल में गब्बर के लिए ‘जय’और ‘वीरू’ की जोड़ी है. बता दें कि फिरहाद ने नाम न लेते हुए ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की ओर इशारा किया.

Also Read: WB News : दिसंबर के तीसरे सप्ताह में नयी दिल्ली जा सकती है ममता बनर्जी
भाजपा के विधायक आज सत्र में नहीं लेंगे हिस्सा

भाजपा के विधायक विधानसभा के सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे. वे सभी अमित शाह की सभा में उपस्थित रहेंगे. इस वजह से विधानसभा में भाजपा के सचेतक मनोज तिग्गा ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बुधवार को निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि बुधवार को उनकी पार्टी की बैठक है. इसलिए उनकी पार्टी का कोई भी विधायक सत्र में शामिल नहीं हो पायेगा. इसके जवाब में स्पीकर ने भी एक पत्र दिया है. स्पीकर विमान बनर्जी ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम स्थगित करना संभव नहीं है. उनके मुताबिक बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीए कमेटी) की बैठक में कार्यक्रम की तिथि तय कर दी गयी है.

Also Read: WB News : विधानसभा सत्र से सस्पेंड किये गये शुभेंदु अधिकारी, विस अध्यक्ष का अपमान करने का लगा आरोप

Next Article

Exit mobile version