एक करोड़ की रंगदारी के लिए गोविंदपुर में कोयला कारोबारी के घर फायरिंग, प्रिंस खान ने ली जिम्मेदारी
बंटी के पिता सच्चिदानंद सिंह चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये थे. गोलीबारी की आवाज सुनकर उन लोगों को ऐसा लगा कि कोई बरात जा रही है और खुशी में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. जब गोली उनके गेट पर लगी, तब जाकर अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने का एहसास हुआ.
Dhanbad Firing News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में कोयला कारोबारी बंटी सिंह चौधरी (25 वर्ष) के घर पर मंगलवार रात 10 बजे अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. दो गोलियां घर के गेट पर लगीं, जबकि पांच राउंड हवाई फायरिंग की गयी. बंटी चौधरी अपराधियों के निशाने पर थे. घटना में घरवालों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, हालांकि पूरा परिवार काफी डरा-सहमा है.
कतरास में कोयला का कारोबार करते हैं बंटी चौधरी
बंटी के पिता सच्चिदानंद सिंह चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये थे. गोलीबारी की आवाज सुनकर उन लोगों को ऐसा लगा कि कोई बरात जा रही है और खुशी में पटाखे फोड़े जा रहे हैं. जब गोली उनके गेट पर लगी, तब जाकर अपराधियों द्वारा फायरिंग किये जाने का एहसास हुआ. बंटी चौधरी कतरास इलाके में कोयला का कारोबार करते हैं और उनके एक सहयोगी पर पिछले दिनों फायरिंग की घटना हो चुकी है.
Also Read: झारखंड में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा, हजारीबाग के कोयला कारोबारी के घर मिले 3 करोड़ रुपये
सोशल मीडिया पर प्रिंस खान ने पोस्ट किया ऑडियो
इस घटना को कतरास की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस बीच, वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान ने घटना को लेकर सोशल मीडिया में एक ऑडियो पोस्ट किया है. इसमें बंटी सिंह चौधरी से एक करोड़ रुपये नकद देने तथा 200 रुपये प्रति टन रंगदारी की मांग की गयी है. उसने एक पत्र भी जारी किया है. उसमें लिखा है कि आज धमकी देने के लिए गेट पर गोली मारी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी जायेगी.
कुछ देर पहले धनबाद से लौटे थे बंटी
सच्चिदानंद सिंह चौधरी ने बताया कि उनका पुत्र बंटी सिंह चौधरी घटना से आधा घंटे पहले धनबाद से लौटा था. संयोग से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई. सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन अमर कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि सच्चिदानंद सिंह चौधरी ने दो-तीन दिन पूर्व ही नये घर में प्रवेश किया था.