Loading election data...

हजारीबाग में पुलिस और टीपीसी उग्रवादी के बीच फायरिंग, एक गिरफ्तार, एरिया कमांडर समेत 5 फरार

हजारीबाग में पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच फायरिंग हो गई. घटना हजारीबाग और रांची जिले के सीमांत क्षेत्र दामारू जंगल में हुई. दोनों जिलों के पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से एक टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एरिया कमांडर समेत पांच फरार हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 5:05 PM

हजारीबाग, शंकर प्रसाद. हजारीबाग और रांची के सीमांत क्षेत्र दामारू जंगल में पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जहां दोनों ओर से करीब 50 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस बल को भारी पड़ता देख टीपीसी का एरिया कमांडर पहाड़ी उर्फ रामेश्वर महतो समेत पांच उग्रवादी भाग निकले, जबकि एक उग्रवादी शंकर कुमार महतो पकड़ा गया.

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बना रहे थे योजना

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग और रांची जिला की सीमा पर स्थित डमारू जंगल में टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य, एरिया कमांडर पहाड़ी उर्फ रामेश्वर महतो, विक्रम उर्फ मुनेश्वर गंझू, गुरुदेव, प्रताप उर्फ दिवाकर सहित कई अन्य सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना मिली थी कि घटना को अंजाम देने के लिए ही वे योजना बना रहे हैं.

पुलिस की घेराबंदी देख उग्रवादियों ने शुरू की फायरिंग

इसी सूचना के आधार पर हजारीबाग जिला बल और रांची जिला बल के जवानों की एक संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया. दोनों जिले की टीम के द्वारा अलग-अलग दिशा से जंगल की घेराबंदी की गयी. पुलिस बल से घिरा देखकर उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल की ओर से भी फायरिंग की गई. पुलिस बल को भारी पड़ता देकर उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.

Also Read: साहिबगंज : स्वास्थ्य उपकेंद्र में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
पकड़ा गया एक उग्रवादी

हालांकि, इस दौरान उग्रवादी संगठन के एक सदस्य शंकर कुमार महतो को पुलिस बल ने दौड़ाकर पकड़ लिया. गिरफ्तार उग्रवादी शंकर कुमार महतो पिता जयवीर महतो, रांची के बुड़मू धवाया का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां से दो खाली केन, एक प्लास्टिक का तिरपाल और एक पुराना स्लीपिंग बैग पाया गया, जिसे पुलिस बल ने अपने कब्जे में लिया है. छापामारी दल में शामिल दोनों जिला बल के जवान सुरक्षित हैं, किसी तरह के कोई हताहत की खबर नहीं है.

Next Article

Exit mobile version