धनबाद गोलीकांड : प्रिंस खान के परिवार समेत आठ नामजद और चार अज्ञात पर FIR दर्ज
गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और ढोलू खान को गोली मारने के मामले में शुक्रवार को बैंक मोड़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. फहीम के बेटे जफर खान उर्फ साहबजादे के बयान पर कांड अंकित किया गया है.
Dhanbad News: जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और ढोलू खान को गोली मारने के मामले में शुक्रवार को बैंक मोड़ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. फहीम के बेटे जफर खान उर्फ साहबजादे के बयान पर कांड अंकित किया गया है. याद रहे कि वासेपुर के आरा मोड़ मटकुरिया स्थित शिव मंदिर रोड में अपराधियों ने इकबाल व ढोलू को गोली मार दी थी. ढोलू की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
साहबजादे ने अपने फूफा नासिर खान, फुफेरे भाई प्रिंस खान, गोपी खान, बंटी खान, गोडविन खान, गोपी के साला रितिक खान, आजम खान, शाहिद रजा उर्फ डाकू व काली शर्ट पहन कर आये शूटर समेत अन्य चार पर हत्या और गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया है. इनमें से दो आरोपी शाहिद और आजम को पुलिस गुरुवार को ही गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों से पूछताछ चल रही है.
दुर्गापुर में धनबाद पुलिस को दिये अपने बयान में साहबजादे ने बताया कि तीन मई की रात 9.30 बजे दोस्त जिशान अहमद के साथ वह बाइपास में था. उसे सूचना मिली कि दो अज्ञात युवकों ने सफेद रंग की बाइक पर आकर न्यू मटकुरिया रोड मंदिर ग्राउंड के पास बड़े भाई इकबाल खान व नसीम खान उर्फ ढोलू खान को गोली मार दी है. वह घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि दोनों खून से लथपथ थे. स्थानीय लोग दोनों को गाड़ी में बैठाकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान ढोलू को मृत घोषित कर दिया व इकबाल को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया.
पुलिस के सामने अब भी कई सवाल अनसुलझे
आरोपी शाहिद और आजम से बैंक मोड़ थाना प्रभारी के अलावा कई अन्य थानेदार पूछताछ कर रहे हैं. दो अलग-अलग टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोलीकांड के बाद रितिक बाइक से केंदुआ होते हुआ भागा था. उसके साथ शूटर भी था, लेकिन वहां के बाद वह किस तरफ गया, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही है. पुलिस आरोपियों के परिजनों के घर पर दबिश दे चुकी है. टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने की तैयारी है.
Also Read: धनबाद के इकबाल के समर्थकों ने असर्फी अस्पताल के गार्ड को पीटा, किया हंगामा
इकबाल के सेहत में हो रहा सुधार, वार्ड में शिफ्ट
दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती इकबाल खान के सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. शुक्रवार को उसे सीसीयू से निकालकर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट किया गया. उसे ऑक्सीजन दी जा रही है और डॉक्टरों की लगातार निगरानी में है. डॉक्टरों ने गोली सफलतापूर्वक निकाल दी है. घाव सूखने में कुछ समय लगेगा. उसके बाद वह पूरी तरह से नॉर्मल हो जायेगा.
Also Read: धनबाद : गैंगस्टर फहीम के बेटे इकबाल और ढोलू को गोली मारने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार