औरंगाबाद में दो पक्षों के विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, आठ लोग जख्मी, 6 किए गए पटना रेफर

औरंगाबाद: दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव में शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना में आठ लोग जख्मी हो गये. घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना का कारण दो पक्षों के युवाओं के बीच कई दिनों से चला रहा विवाद बताया जाता है. गोलीबारी करने का आरोप उसी गांव के एक पक्ष पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 11:17 AM

औरंगाबाद: दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव में शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना में आठ लोग जख्मी हो गये. घटना के संबंध में मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना का कारण दो पक्षों के युवाओं के बीच कई दिनों से चला रहा विवाद बताया जाता है. गोलीबारी करने का आरोप उसी गांव के एक पक्ष पर है.

छह घायलों को किया गया पीएमसीएच पटना रेफर

जख्मी होने वालों में अंछा गांव निवासी छोटू कुमार (18 वर्ष), जितेंद्र कुमार (24 वर्ष), राजेश कुमार( 28 वर्ष ), मनी कुमार (16 वर्ष ), सुमित्रा देवी (40 वर्ष) एवं सोल्जर कुमार शामिल है. शिवम कुमार व विकास कुमार भी जख्मी हुए हैं. स्थानीय पीएससी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये छह घायलों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है.

Also Read: बिहार ने सरकारी टेंडरों के लिए चीन और पाकिस्तान को किया बैन, वर्तमान में चालू टेंडरों को भी रद्द करने का दिया निर्देश
एएसपी,एसडीओ, एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी दल -बल के साथ पहुंचे गांव

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी,बीडीओ जफर इमाम,सीओ स्नेहलतख देवी थानाध्यक्ष राजकुमार समेत अन्य पदाधिकारी दल -बल के साथ गांव में पहुंचकर कैंप कर रहे हैं. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

दोनों पक्षों के युवाओं के बीच कई दिनों से चल रहा था विवाद

प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि दोनों पक्षों के युवाओं के बीच कई दिनों से विवाद चलता रहा था. जिस पक्ष के लोग गोलीबारी की घटना में जख्मी हुये हैं. उस पक्ष के दो युवाओं के साथ दो दिन पहले भी बुरी तरह से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़ित पक्ष के ग्रामीण पूरी तरह डरे -सहमे हुये हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह अचानक एक पक्ष के लोंगो ने पीड़ीत पक्ष पर गोली चला दी और इस घटना में आठ लोग जख्मी हो गये. रोड़ेबाजी भी की गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल और पूछताछ कर रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version