हजारीबाग के झंडा चौक पर गोलीबारी, भाग रहे आरोपी चतरा के गिद्धौर में गांजा सहित हथियार के साथ गिरफ्तार
हजारीबाग के झंडा चौक में नशे के कारोबारियों द्वारा इलाके में वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की. इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शहर में छापामारी शुरू की. इस बीच चतरा के गिद्धौर पुलिस ने भाग रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
Jharkhand Crime News (शंकर प्रसाद, हजारीबाग) : हजारीबाग शहर के बीचो-बीच स्थित झंडा चौक पर दो गुट के बीच रविवार की सुबह विवाद हो गया. इस दौरान एक गुट के युवक ने गोली फायरिंग कर फरार हो गया. इस घटना से शहर में दहशत फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां उपस्थित लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शहर में छापामारी शुरू कर दिया. शहर से बाहर जानेवाले सभी मार्गों की नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
पुलिस की इस छापामारी अभियान में गोली फायरिंग कर कार से भाग रहे दो आरोपियों को चतरा के गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और एक किग्रा गांजा बरामद किया है. गांजे व हथियार के साथ पकड़े गये दोनों आरोपी हजारीबाग स्थित दीपूगढ़ा मोहल्ला के विक्रम कुमार व एक अन्य शामिल है.
इधर, हजारीबाग सदर पुलिस ने छापामारी कर शहर के बुचड़टोली से दानिश, इफ्तेखार खान और दीपूगढ़ा के सुभम कुमार को हिरासत में लिया है. तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस मामले का एक आरोपी सद्दाम फरार बताया जा रहा है.
Also Read: कोल कर्मियों के लीव रूल में हुए कई बदलाव, महिला कर्मियों को मिलेगा 12 सप्ताह का मातृत्व अवकाश
क्या है पूरा मामला
सदर पुलिस के अनुसार, कार से एक गुट के दो युवक हजारीबाग के झंडा चौक पर पहुंचे. दूसरे गुट के युवक पहले से वहां मौजूद थे. कार से आये दो युवक उतरे और वहां मौजूद दूसरे गुट के युवकों से बातचीत करने लगे. इसी बीच दोनों गुट के बीच विवाद हो गया. इस क्रम में इफ्तेखार खान ने एक युवक पर थप्पड़ चला दिया. इसके बाद विक्रम ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दिया. इससे झंडा चौक स्थित एक जूता दुकान के शट्टर में गोली लगी. फायरिंग कर आरोपी हजारीबाग-चतरा मार्ग की ओर फरार हो गये.
इसकी सूचना हजारीबाग पुलिस ने चतरा पुलिस को दे दिया. चतरा के गिद्धौर पुलिस ने कार से भाग रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहां भी आरोपियों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गयी. इस क्रम में आरोपी ने एक पुलिस कर्मी का राइफल भी छिन लिया. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. कार की जांच पडताल की गयी, तो करीब एक किग्रा गांजा बरामद हुआ है.
नशा के सौदागरों के बीच हुआ विवाद : सदर थाना प्रभारी
सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली फायरिंग करनेवाला विक्रम की कार से भागने के दौरान चतरा की पुलिस ने गांजा और दो हथियार बरामद किया है. इसे प्रतीत होता है कि दोनों गुट के युवक मादक पदार्थ के कारोबारी हो सकते है. हालांकि, पूरे मामले का खुलासा चतरा पुलिस से पकड़े गये आरोपियों को हजारीबाग लाने के बाद होगा.
Posted By : Samir Ranjan.