17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची रुइन हाउस के बाहर दो पक्षों में मारपीट, हवाई फायरिंग, दो गिरफ्तार

रुइन हाउस के दरवाजे के बाहर नशे में लोहरदगा निवासी आशीष कुमार, लोअर बाजार क्षेत्र निवासी रोशन सिन्हा, ऋषभ सिंह व अमित सिंह गाली-गलौज करने लगे. मेरे साथियों ने विरोध किया, तो अमित ने डराने के उद्देश्य से तीन राउंड हवाई फायरिंग की.

रांची: राजधानी रांची में देर रात तक चलने वाला बार रुइन हाउस के बाहर रविवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान दो-तीन राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. सूचना पाकर वहां पहुंची पीसीआर एक पक्ष से आशीष कुमार को लेकर बरियातू थाना गयी. इस मामले में बरियातू पुलिस ने एक पक्ष के अमित सिंह और आशीष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि दूसरे पक्ष से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पहले पक्ष से धनबाद के सरायढेला थाना अंतर्गत नीलांचल काॅलोनी निवासी भास्कर कुमार ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि दूसरे पक्ष से अमित सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. भास्कर कुमार ने प्राथमिकी में कहा है कि वे अपने मित्र ऋषभ कुमार, तारक मंडल, आरव प्रकाश के साथ रुइन हाउस में बर्थडे पार्टी कर लगभग रात दो बजे बाहर निकले.

तभी रुइन हाउस के दरवाजे के बाहर नशे में लोहरदगा निवासी आशीष कुमार, लोअर बाजार क्षेत्र निवासी रोशन सिन्हा, ऋषभ सिंह व अमित सिंह गाली-गलौज करने लगे. मेरे साथियों ने विरोध किया, तो अमित ने डराने के उद्देश्य से तीन राउंड हवाई फायरिंग की. आरोपी ने तारक मंडल के गले से दो लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली. साथ ही हम सभी के साथ मारपीट की. मौके पर पीसीआर को बुलाकर हमलोगों ने आशीष को उनके हवाले किया.दूसरी प्राथमिकी में कांके निवासी अमित सिंह ने कहा है कि वह आशीष कुमार, रौशन सिन्हा, ऋषभ सिंह रात एक से डेढ़ के बीच रुइन हाउस में कार्यक्रम संपन्न कराकर बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान ऋषभ कुमार, भास्कर कुमार, तारक मंडल, आरव प्रकाश अपने साथियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बाहर निकल रहे थे.

इसी दौरान हमारे साथ भी गाली-ग्लौज करने लगे. इन लोगों ने मेरा पांच लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली और डंडा, बेल्ट, लोहा का सरिया से जानलेवा हमला करने लगे. वहीं मित्र आशीष का 40 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल छीनकर फेंक दिया. मित्र ऋषभ का सोने का ब्रेसलेट और सोने की चेन छीन ली. जानलेवा हमला के दौरान बचाव में अमित ने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर अपने व दोस्तों की जान बचायी. घटना के बाद शनिवार को घटनास्थल पर जाकर सदर डीएसपी संजीव बेसरा, बरियातू थाना प्रभारी सुरेश मंडल आदि ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. सीसीटीवी फुटेज खंगाला. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. वहीं पिस्टल, कारतूस व कार भी जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें