21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में गोली चलाने वाले जवान के खिलाफ केस दर्ज, 32 जिंदा कारतूस समेत 7 खाली खोखा बरामद

सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में गोली चलाने वाले रिटायर्ड जवान के पास से आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर, 32 जिंदा कारतूस, सात खाली खोखा व मोबाइल आदि बरामद किया है. पूछताछ के बाद शुक्रवार सुबह आरोपी को धनबाद जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ धनबाद जीआरपी में केस दर्ज किया गया है.

कोडरमा, विकास कुमार : धनबाद-गया रेलखंड के तुतलमारी से मतारी स्टेशन के बीच गुरुवार की रात नशे में धुत आर्मी के एक रिटायर्ड जवान ने सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में गोली चला दी. अचानक गोली चलने से यात्रियों के बीच भय व्याप्त हो गया. गोली चलने की आवाज सुन मौके पर आरपीएफ की स्कार्ट पार्टी पहुंची और पूरे मामले से कंट्रोल रूम धनबाद को अवगत कराया. राजधानी एक्सप्रेस में गोली चलने की सूचना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में ट्रेन को कोडरमा स्टेशन पर विशेष तौर पर स्टॉपेज लेकर रोका गया और आरोपी रिटायर्ड जवान को यहां उतारा गया था. आरोपी से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ट्रेन में सवार होने के बाद टीटीई से हुए विवाद के बीच उसने गोली चला दी थी. गोली बी-8 कोच के बेड रोल में लगी. इस वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. आरोपी के पास से आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने एक लाइसेंसी रिवाल्वर, 32 जिंदा कारतूस, सात खाली खोखा व मोबाइल आदि बरामद किया है. पूछताछ के बाद शुक्रवार सुबह आरोपी को धनबाद जेल भेज दिया गया. उसके विरुद्व धनबाद जीआरपी में केस दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सिख रेजीमेंट से वर्ष 2019 में रिटायर्ड हो चुके जीडी ग्रेड का जवान हरपिंदर सिंह 41 वर्ष पिता संगारा सिंह निवासी काला अफगाना फतेहगढ़ चूड़ियां गुरदासपुर पंजाब पिछले तीन माह से धनबाद के कोयला व्यवसायी सोनू सिंह के अंगरक्षक के रूप में काम कर रहा है. गुरुवार की रात उसे धनबाद से नई दिल्ली के लिए हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस पकड़ना था. इस ट्रेन के कोच संख्या बी-7 में 63 नंबर बर्थ का टिकट उसके पास था, पर शराब के नशे में वह 12313 सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस में सचार हो गया. ट्रेन में चल रहे टीटीई एएस तिर्की ने हरपिंदर को दूसरे ट्रेन में सवार होने की जानकारी दी. साथ ही नियमत: जुर्माना लेने या फिर ट्रेन से उतर जाने को कहा. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और टीटीई व कोच एटेंडेंट आरोपी को कोच के अंदर से लेकर गेट के पास पहुंचे. इसी बीच आरोपी ने गुस्से में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी.

घटना में टीटीई व अन्य यात्री बाल-बाल बचे

गोली चलने की आवाज से ट्रेन में भय व्याप्त हो गया. सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई़ इस दौरान ट्रेन गोमो स्टेशन को पार कर चुकी थी. ऐसे में विशेष स्टॉपेज लेकर ट्रेन को कोडरमा में दो मिनट क लिए रोका गया और आरोपी को आरपीएफ व जीआरपी ने यहां मिलकर ट्रेन से उतारा़ इसके बाद उससे पूछताछ की गई़. आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

Also Read: सियालदह- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सेना के जवान ने की फायरिंग, मचा हड़कंप

मेडिकल जांच में 80 फीसदी मिला अल्कोहल

बताया जाता है कि देर रात आरोपी जवान को कोडरमा स्टेशन पर उतारने के बाद उसका सदर अस्पताल कोडरमा में मेडिकल व अल्कोहल जांच कराया गया. इस दौरान उसके शरीर में 80 फीसदी अल्कोहल की मात्रा पाई गई़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें