ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग केस में दो आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस की कार्रवाई
घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लिया है. जबकि, एक अन्य आरोपी फरार है. बता दें दिल्ली लौटने के दौरान ओवैसी की गाड़ी पर छिजारसी के पास फायरिंग हुई थी.
UP Election 2022: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को हुई फायरिंग मामले में शामिल दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ऐसी खबरें आई है कि असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग करने वाला एक आरोपी राजनीतिक दल का कार्यकर्ता है. आरोपी नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है. उसकी कई नेताओं के साथ फोटो भी सामने आई है. घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें दिल्ली लौटने के दौरान ओवैसी की गाड़ी पर छिजारसी के पास फायरिंग हुई थी.
जल्द करेंगे मामले का खुलासा- यूपी पुलिस
असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में दो शख्स हाथ में पिस्तौल लिए फायरिंग करते दिखाई दिए. वायरल वीडियो पर पुलिस की तरफ के कुछ नहीं कहा गया. हापुड़ के पिलखवा में छिजारसी टोल बैरियर के पास हुए हमले की पर यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने आधिकारिक बयान दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने भी कहा कि केस में पुलिस तेज गति से जांच कर रही है.
हमले की निष्पक्ष जांच हो- असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले की घटना से जुड़ी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजने की खबर भी सामने आई है. फायरिंग के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र-राज्य सरकार के अलावा चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा- यह कैसे संभव है कि एक सांसद पर चार राउंड फायरिंग हो जाए. उन्होंने एडिशनल एसपी से घटना को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
Also Read: असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट- मेरठ से दिल्ली लौटने के दौरान गाड़ी पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई
ओवैसी ने ट्वीट से दी फायरिंग की जानकारी
गुरुवार की शाम एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके गाड़ी पर फायरिंग की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया था कि उनकी गाड़ी पर छिजारसी टोल प्लाजा के पास फायरिंग हुई है. तीन से चार राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के कारण गाड़ी पंक्चर हुई. बाद में दूसरी गाड़ी से वो दिल्ली लौट गए. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में गाड़ी की फोटो भी डाली. फोटो में गाड़ी पर गोलियों के निशान दिखे. असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के बाद टोल प्लाजा के पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया.