JDU विधायक पप्पू पांडेय के करीबियों पर फायरिंग में एक की मौत और दो घायल, लोगों ने बदमाशों को पीटा
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को फायरिंग की वारदात में एक शख्स की मौत हो गई. घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर मिली है.
बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार को फायरिंग की वारदात में एक शख्स की मौत हो गई. घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर मिली है. बताया जाता है कि कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के तीन करीबियों पर गोपालपुर के राजापुर बाजार में फायरिंग की गई. गोली लगने से देवेंद्र पांडेय की मौत हो गई. जबकि, दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, लोगों ने दो हमलावरों को पकड़कर धुनाई कर दी.
Also Read: मुकेश सहनी ने राजद को किया डिप्टी सीएम पद के लिए फोन?, राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी को दिलाई याद
दो बदमाशों को लोगों ने जमकर पीटा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह राजापुर बाजार में फायरिंग की गई. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बदमाशों की फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि, दो लोगों के घायल होने की खबर सामने आई. एक घायल की हालत गंभीर बताई जाती है. फायरिंग की घटना के बाद नाराज लोगों दो बदमाशों को पकड़कर धुनाई कर दी. पुलिस ने दोनों बदमाशों को बड़ी मशक्कत के बाद लोगों से बचाया. दोनों को इलाज के लिए कुचायकोट पीएचसी में दाखिल कराया गया है.
Also Read: पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को राज्यसभा का टिकट, BJP केंद्रीय चुनाव समिति का फैसला
फायरिंग की घटना पर पुलिस ने क्या कहा?
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ किया. पुलिस के मुताबिक दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें एक शख्स की मौत हुई है. दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
Posted : Abhishek.