Munger News: पुराने हत्या और गोलीबारी के मामले को लेकर कासिम बाजार थाने में दर्ज कांड संख्या 326/ 21 मामले की चल रही सुनवाई के बाद कोर्ट से लौट रही महिला को बीच सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना पर पहुंची कासिम बाजार पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
बताया जाता है कि संदलपुर निवासी निराला यादव की पत्नी 40 वर्षीय अंजुला देवी 17 नवंबर 2021 को संदलपुर में हुए राजीव यादव हत्याकांड और गोलीबारी के मामले को लेकर कोर्ट में चल रही सुनवाई के बाद अपने घर वापस आ रहे थी. इसी बीच पुरानीगंज चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी. जो अंजुला देवी के कमर में लगी. वही इसे लेकर घायल अंजुला देवी ने बताया कि कोर्ट से लौटने के दौरान दूसरे पक्ष का सत्यम यादव अमरजीत यादव और उत्तम यादव बाइक से आया और उसे पीछे से गोली मार दी.
बता दें कि 17 नवंबर 2021 को संदलपुर में निराला यादव और दूसरे पक्ष के जीतू यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जबरदस्त गोलीबारी हुई थी. जिसमें गोली लगने से जीतू यादव के पक्ष से राजीव यादव की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में दोनों पक्षों से कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें घायल अंजुला देवी के पक्ष से कासिम बाजार थाने में कांड संख्या 326/21 दर्ज कराई गई थी. जिसमें जीतू यादव, राजीव यादव, राणा यादव, धर्मराज यादव, सत्यम यादव, उत्तम यादव और आजाद यादव सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था.
Also Read: Bihar: करोड़ों की लागत से बनी ट्रेनों को मिनटों में फूंका, अब रैक नहीं होने के कारण यात्री झेल रहे सजा
इस मामले में जीतू यादव अभी जेल में बंद है. जबकि दूसरे पक्ष के मामले में पुलिस द्वारा ही एफ आई आर दर्ज किया गया था जिसमें निराला यादव झूला देवी ऋषभ कुमार सावन यादव और सौरभ कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 327/21 दर्ज की गई थी. जिसमें अभी घायल अंजुला देवी का पति निराला यादव और बेटा ऋषि कुमार जेल में है. बुधवार को गोली लगने से घायल अंजुला देवी ने बताया कि पूर्व में भी उसे इन्हीं लोगों द्वारा गोली मारी गई थी. जिसमें वह उसका पति और एक पुत्र भी घायल हो गया था.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Thakur Shaktilochan